कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज की रात राहत शिविर में गुजारेंगे। मंत्री सर्वाधिक जलभराव से प्रभावित घुम्मकड़ आदिवासी मलिन बस्ती में जाएंगे। वे पीएचई कॉलोनी स्थित महिला शासकीय प्राथमिक विद्यालय में संचालित राहत शिविर में लोगो के बीच रात बिताएंगे। प्रद्युम्न तोमर राहत शिविर में रात्रि विश्राम के लिए कुछ ही देर में पहुंचेंगे।

दरअसल, जिले में मंगलवार दोपहर से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते शहर की निचली बस्तियों में जल भराव हो गया है। सड़कों पर चार से पांच फीट तक पानी भर गया है। घरों में पानी भरने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। ऊर्जा मंत्री आज बुधवार को अपनी विधानसभा के अतिवर्षा पीड़ित बस्तियों का दौरा करने निकले। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर और निगम कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: MP में भारी बारिश ने मचाई तबाही: भिंड में किले की दीवार ढही, दतिया में कई मकान धराशाई, बड़ा हादसा टला

उन्होंने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार से उन्हें हर संभव मदद दिलाई जाएगी। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरतमंद लोगों को मदद मिलने में देरी न हो। जल भराव से प्रभावित परिवारों को शासकीय भवनों में आश्रय दिलाएं और वहां पर भोजन व पेयजल सहित सभी इंतजाम पुख्ता करें।

ये भी पढ़ें: MP में SI निलंबित: आरोपी के परिजनों ने लगाया था गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m