कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। MP की राजनीति में अक्सर सुर्खियों में रहने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने आज बड़ी शपथ ले ली है। अपने इलाके में सड़कें बनने में हो रही देरी से नाराज होकर मंत्री ने चप्पल-जूते ‘त्याग’ दिए हैं> सड़क बनने तक मंत्री नंगे पैर घूमेंगे।
दरअसल, गुरुवार को ऊर्जामंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के औचक निरीक्षण करने निकले थे। ऊर्जा मंत्री तोमर अपने क्षेत्र में खराब सड़कों का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान जनता ने उन्हें सड़कों से परेशान होने की पीड़ा सुनाई। लोगों ने मंत्री से कहा कि आप पहले भी निरीक्षण कर चुके हैं, अफसरों को फटकार लगा चुके हैं, लेकिन रोड़ बनना तो दूर, गड्ढे भी नहीं भर पाए हैं। पीड़ा सुनने के बाद प्रद्युमन सिंह तोमर ने अपने हाथ जोड़कर जनता से माफी मांगी और संकल्प लिया कि जब तक ग्वालियर विधानसभा की तीन सड़कों की हालत सुधर नहीं जाती है, तब तक वो जूते-चप्पल नही पहनेंगे और नंगे पैर ही रहेंगे।
MP के सरकारी कर्मचारियों को CM की सौगातः दिवाली से पहले मिलेगा वेतन, शिवराज ने ट्वीट कर दी जानकारी
आपको बता दें, प्रद्युमन सिंह तोमर आज अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निरीक्षण करने निकले थे। गेंडे वाली सड़क, सेवा नगर वाली सड़क का निरीक्षण कर रहे थे। उस दौरान कुछ लोगों ने खराब सड़कों की हालत को लेकर उनको घेर लिया था। जिसके बाद उन्होंने अब यह फैसला लिया है।
गड्ढे भरने में जुटी ट्रैफिक पुलिस
ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ जवान गड्ढे भरते नजर आ रहे हैं। दरअसल, रामदास घाटी मार्ग पर ये गड्ढे हादसों की वजह बन रहे थे। हादसों को देख पुलिसकर्मी फावड़ा तसल्ल लेकर खुद गड्ढे भरने में जुट गए। ट्रैफिक सूबेदार राघवेंद्र जादौन ने अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ गड्ढे भरे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक