कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) ने मंगलवार को ग्वालियर (Gwalior) विधानसभा क्षेत्र के सदाशिव नगर में जन चौपाल (Jan Chaupal) लगाकर आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। साथ ही नगर निगम अमले को 24 घंटे के अंदर जलभराव की समस्या (Water Logging Problem) के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी घर में बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति ना बने यह सुनिश्चित करें।
जन चौपाल के दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, सीईओ स्मार्ट सिटी नीतू माथुर, एसडीएम अतुल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी और क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने मंगलवार सुबह मेवाती मोहल्ला, सदाशिव नगर, इंदिरा नगर आदि क्षेत्रों में निरीक्षण कर आम नागरिकों से चर्चा की थी। साथ ही विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
ऊर्जा मंत्री के क्षेत्र में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
इसके बाद जन चौपाल लगाकर नागरिकों की समस्याएं सुनी और प्रशासनिक निगम के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि उपनगर ग्वालियर के साथ ही शहर के सभी क्षेत्रों में सीवर समस्या के निराकरण के लिए एक ऐसा नंबर प्रसारित करें, जिससे जहां भी समस्या हो नागरिक तत्काल शिकायत कर समस्या का निराकरण करा सके।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी इसकी निरंतर मॉनिटरिंग करें। संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि बारिश के दौरान कहीं भी जलभराव की स्थिति ना बने। इसके साथ ही सड़कों के गड्ढे, स्ट्रीट लाइट की समस्या का भी अधिकारी त्वरित निराकरण करें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक