कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर संसदीय सीट पर 7 मई को मतदान संपन्न हो चुका है। जिसके बाद देर रात ही 2289 मतदान केंद्रों पर उपयोग की गई EVM मशीनो को MLB कॉलेज स्तिथ बनाये गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया। इन मशीनो में चुनाव लड़े 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कैद है। यही वजह है कि सुरक्षा के लिहाज से स्ट्रांग रूम के बाहर और अंदर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था तैनाती के साथ CCTV कैमरे लगाए गए।
BJP का दिग्विजय सिंह पर तंज: कहा- जिन्होंने पानी पी- पीकर सनातन को कोसा, उन्हें जनता ने साढ़े तीन लाख वोट से हराया
मतगणना से पहले स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि स्ट्रांग रूम को लेकर सभी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में सुरक्षा की जा रही है, इसके साथ ही 24 घंटे सीसीटीवी से मॉनिटरिंग और लाइट जाने की स्थिति में बैकअप की व्यवस्था की गई है।
BJP प्रत्याशी ने किचन में बंटाया पत्नी का हाथ, साथ मिलकर बनाई चाय, चुनावी भागदौड़ के बीच बिताए दो पल
इसके अलावा प्रत्याशियों के प्रतिनिधि 24 घंटे शिफ्ट के अनुसार स्ट्रांग रूम के बाहर रहकर ट्रांसपेरेंसी के साथ बैठ सकते हैं, इसको लेकर भी व्यवस्था की गई है। 4 जून मतगणना वाले दिन प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा। इसके बाद उनकी काउंटिंग शुरू होगी। बता दें कि 7 मई को लोकसभा के तीसरे चरण में एमपी की 9 सीटों पर मतदान हुए, जिसमे ग्वालियर सीट भी शामिल थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक