कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील मैसेज डालने वाले Ex-Boyfriend को क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से दबोच लिया है. करीब डेढ़ महीने पहले युवती की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ साइबर एक्ट के तहत केस दर्ज किया था.

दरअसल ग्वालियर की रहने वाली एक युवती दून कॉलेज में पढ़ाई करती थी. उसी दौरान अमन राय नाम के छात्र से उसकी दोस्ती हो गई. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई, लेकिन पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और ब्रेकअप हो गया. उसके बाद Ex-Boyfriend दिल्ली में नौकरी करने चला गया. वहीं छात्रा ग्वालियर में ही रहकर जॉब करने लगी.

मंदिर में डांस, बवाल और FIR: युवती ने प्रसिद्ध ‘माता बम्बरबैनी मंदिर’ की सीढ़ियों पर फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर वायरल किया, गृहमंत्री ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए

इसी दौरान Ex-Boyfriend ने युवती के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई और छात्रा के आपत्तिजनक फोटो और मैसेज डालना शुरू कर दिया. छात्रा ने परेशान होकर क्राइम ब्रांच से मामले की शिकायत की थी. क्राइम ब्रांच के निर्देश पर साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई.

टेक्निकल क्लू के आधार पर साइबर क्राइम की टीम ने आरोपी Ex-Boyfriend की पहचान कर ली. उसकी तलाश में दिल्ली रवाना हुई. 2 दिन की मशक्कत के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी Ex-Boyfriend अमन राय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

MP में ट्रैक्टर पलटने से 2 बच्ची की मौत: रात भर नीचे दबी रही बच्चियां, छत्तीसगढ़ी प्रोग्राम देखने जा रहे थे ग्रामीण, इधर कार और ट्रक की भिड़ंत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus