कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। देश के अलग-अलग इलाकों में जहरीली शराब से मौतों के बाद ग्वालियर (Gwalior) में आबकारी विभाग (Excise raids) ने ऐसी जहरीली शराब बनाने वालों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी थी. इस जानकारी के आधार पर बीती रात एक साथ घाटी गांव से लेकर मोहना तक स्थित कंजर और बंजारों के डेरों पर छापामार कार्रवाई की गई. जिसमें भारी मात्रा में देसी शराब जब्त किया गया है. दो वाहनों के अलावा भारी मात्रा में अधबनी शराब और इसके बनाने का सामान भी बरामद किया गया.
आबकारी विभाग के अनुसार मुखबिरों के जरिये ग्रामीण क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने वाले अड्डों के बारे में जानकारी मिली थी. इस जानकारी के आधार पर बीती रात आगरा मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र में घाटीगाँव से मोहना के बीच जंगलों में बसे कंजर और बंजारों के टपरों और गाँव मे एक साथ घेराबंदी कर दबिश दी. इस साझा कार्रवाई में टीम को बड़ी सफलता मिली.
इसमें लाखों कीमत की मय मशरूका जब्त की गई है. मौके से देसी शराब और भारी मात्रा में शराब बनाने का लाहन और अन्य सामान मिला है. टीम ने कच्ची शराब के सैम्पल लेने के बाद इस जहरीली शराब को नष्ट कर दिया. इस बड़ी रेड को भांपकर इन अड्डों पर शराब बनाने के काम मे लगे लोग मौके से भाग गए. आबकारी टीम ने इनका पीछा भी किया, तो वे अपनी बाइक छोड़कर पैदल ही जंगल मे भाग निकले. पुलिस ने मौके से दो बाइक भी बरामद की है. अब इनके रजिस्ट्रेशन के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास होगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक