कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश से चलती बस में इंदौर की महिला डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल, महिला डॉक्टर ग्वालियर रक्षाबंधन मानने आई थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जीरो पर दर्ज कर लिया और केस की डायरी गुना के ब्यावरा पुलिस भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, महिला डॉक्टर दीप्ति वर्मा रक्षाबंधन मानने शहर आई थी। गुना और ब्यावरा के बीच मामली बात को लेकर उसका अन्य एक महिला से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद महिला ने पति मानवेंद्र सिंह को बुलाया। इस दौरान महिला डॉक्टर पति-पत्नी वीडियो बना लिया।

महिला डॉक्टर का आरोप है कि पति-पत्नी धमकी देकर गायब हो गए। वहीं पीड़िता ने अपने आप को इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की मेडिकल छात्रा जूनियर एसोसिएशन की उपाध्यक्ष बताया है। पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत ग्वालियर के झांसी रोड थाने में की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जीरो केस दर्ज कर लिया और जांच के लिए गुना और ब्यावरा पुलिस केस की डायरी भेज दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m