कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में शिक्षक भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। शासकीय स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षकों ने दिव्यांग कोटे के जरिए नौकरी हासिल की, लेकिन जांच करने पर उनकी दिव्यांगता फर्जी निकली। शिक्षकों के दिव्यांग सर्टिफिकेट फर्जी निकले। शिक्षा विभाग की शिकायत पर मुरार थाना पुलिस ने 66 शिक्षकों के लिखाफ फर्जीवाड़ा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
दरअसल, साल 2018 में हुई परीक्षा में ग्वालियर-चंबल अंचल के 184 युवा दिव्यांग सार्टिफिकेट से मिले आरक्षण के बाद शिक्षक बने थे। पर सार्टिफिकेट की जांच कराने पर 66 शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी निकले हैं। स्वास्थ्य विभाग की जांच में ये बात सामने आई है। प्रमाण पत्रों पर लगी सील और हस्ताक्षर का मिलान भी नहीं हुआ है।
VIDEO: उफनते पुल को पार करते समय बहा ऑटो, ड्राइवर समेत 4 लोग थे सवार, रेस्क्यू जारी
इस तरह हुआ खुलासा
2018 के बाद भर्ती को लेकर विवाद हुआ तो नियुक्ति तत्काल नहीं दी जाकर कुछ लंबी खिंच गई। तीन से चार महीने पहले शिक्षकों को नियुक्ति दी गई है। शिक्षक भर्ती परीक्षा में दिव्यांग कोटे का आरक्षण का फायदा उठाकर काफी संख्या में दिव्यांग चयनित हुए थे। इसको लेकर विवाद शुरू हुआ।
ग्वालियर-चंबल अंचल के मुरैना में एक दो फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के मामले सामने आए थे। इसके बाद लोक शिक्षक संचनालय ने प्रमाण पत्रों की जांच कराने का फैसला लिया था। ग्वालियर-चंबल अंचल के 184 दिव्यांग प्रमाण पत्रों की जानकारी ग्वालियर भेजी गई थी। जिसमें ग्वालियर के 84 और 99 प्रमाण पत्र चंबल अंचल के थे। इसके बाद शिक्षा विभाग ने इन प्रमाण पत्र की कलेक्टर के जरिए इनकी जांच कराई।
महिला ने गाेली मारकर किया सुसाइड: जेठानी से विवाद होने पर उठाया कदम, पुलिस जांच में जुटी
स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट दी कि 66 प्रमाण पत्र का कोई रिकॉर्ड नहीं है। इन पर जो साइन और सील लगे हैं उनका भी मिलान नहीं हो रहा है। इसके बाद शिक्षा विभाग मुरार ऑफिस के कनिष्ठ लेखा परीक्षक प्रदीप वाजपेई ने एक लिखित आवेदन थाने में अगस्त में दिया था। उस पर जांच के बाद 66 शिक्षकों पर फर्जी प्रमाण पत्र का उपयोग कर शिक्षक भर्ती परीक्षा में नियुक्ति लेने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक