कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला न्यायालय के आदेश पर ओसवाल होम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के पूर्व मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पूर्व मैनेजर मनीष सक्सेना के खिलाफ धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेजों के जरिए लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में FIR दर्ज हुई है.

दरअसल, मनीष सक्सेना ने अपने एजेंटो के जरिए लोगों को घर बनाने के लिए लोन दिलवाया था. जब लोगों ने होम लोन की किस्तों की राशि को फाइनेंस कंपनी में जमा कराया तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि वह राशि कंपनी के खाते में जमा न होकर मनीष सक्सेना के कूट रचित दस्तावेजों से तैयार किए गए दूसरे अकाउंट में जमा हो रहे थे. जिससे कंपनी को लाखों को नुकसान हो रहा था.

इसके बाद कंपनी ने मनीष सक्सेना के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि फाइनेंस कंपनी में करीब 5 साल तक मनीष सक्सेना ने मैनेजर के रूप में काम किया था. शिकायत में बताया गया है कि 23 अक्टूबर 2018 से 1 जनवरी 2023 तक मनीष सक्सेना ने फाइनेंस कंपनी की राशि का गबन किया. उसका घर जनकगंज थाना क्षेत्र के हनुमान चौराहे पर है. कंपनी के ऑडिट में जब यह गड़बड़ी पकड़ में आई, तब पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की गई. लेकिन पुलिस ने मनीष सक्सेना के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया.

कंपनी ने कोर्ट में एक निजी इश्तगासा दायर कर इस मामले में न्याय की गुहार लगाई. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर डेढ़ साल की लंबे समय के बाद पुलिस को निर्देशित किया गया कि वह मनीष सक्सेना के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले को जांच में ले. तब जाकर इंदरगंज पुलिस ने इस मामले मनीष सक्सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है. वहीं पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है. कंपनी का कार्यालय जेके प्लाजा गश्त का ताजिया पर स्थित था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m