कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के मामले में कांग्रेस पार्टी भले ही आक्रामक विरोध प्रदर्शन कर रही है, लेकिन कांग्रेस के वो नेता टिप्पणी करने से बच रहे हैं, जो किसी केस में उलझे हैं, ग्वालियर (Gwalior) आए अभिनेता और पूर्व सांसद राज बब्बर (Raj babbar) ने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के मामले में हंसते कहा मुझे भी 2 साल की सजा हो चुकी है मुझे छोड़ दो, मुझे क्यों बन्द कराने के मूड में हो”।

राज बब्बर ने कहा कि कानून में जब फैसला आ जाता है तब उस पर टिप्पणी कि जाना ठीक नहीं उन्होंने कहा मुझे भी 2 साल की सजा हो चुकी है। मुझे भी निचली कोर्ट से 2 साल की सजा हुई है। सेशन कोर्ट में अपील के लिए हूं, उसके बाद हाईकोर्ट (High Court) है सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) है। कानून की एक प्रक्रिया है, हम टिप्पणियां नहीं कर सकते हैं, बाकी लोग जरूर कर सकते हैं।

…जब मंत्री जी ने खाया थप्पड़, VIDEO: प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुजुर्ग महिला के खाए थप्पड़, लाडली बहना योजना के कैंप का जायजा लेने पहुंचे थे ऊर्जा मंत्री

गौरतलब है कि राज बब्बर को एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) ने जुलाई 2022 में 26 साल पुराने मामले में 2 साल की सजा सुनाई है, उन्हें 2 मई 1996 में पोलिंग बूथ अधिकारी (polling booth officer) के साथ मारपीट करने के मामले में सजा हुई है। लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट (Lucknow MP-MLA Court) ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट में अभिनेता राज बब्बर को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है।

छिंदवाड़ा में ‘शाह’ की हुंकार: अमित शाह ने कहा- कमलनाथ ने एमपी की संपत्ति को लूटने का काम किया, पूछा- जनता ने मौका दिया तो आपने क्या किया ? इसका हिसाब दो

1996 में राज बब्बर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से जुड़े थे और सपा के लोकसभा प्रत्याशी (Lok Sabha candidate) थे। वे अटल बिहारी बाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। इस दौरान पोलिंग बूथ अधिकारी से कुछ कहासुनी हुई और फिर मारपीट हो गई थी। इस मामले में 23 मार्च 1996 को राज बब्बर और अरविंद यादव (Arvind Yadav) के खिलाफ धारा 143, 332, 353, 323, 504, 188 के तहत वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में लोक प्रतिनिधित्व निवारण अधिनियम के अलावा 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus