कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शहर के महाराजपुरा गांव के एक घर में 4 लाशें मिलने से सनसनी फैल गई है. घर के अंदर मां-बेटी की जमीन पर तो पिता और बेटे का फांसी पर लटकता शव मिला है. गृह क्लेश की वजह से घटना होना बताया जा रहा है. मामला महाराजपुरा थाना इलाके का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एमपी में लव जिहादः गांव की युवती को भगा ले गया, कई शहरों में किया दुष्कर्म, फिर धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव, आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक स्कूल कर्मचारी जितेंद्र वाल्मीकि, पत्नी निर्जला, बेटे कुलदीप, बेटी जानवी की मौत हुई है. जितेंद्र की लाश फांसी के फंदे पर लाश लटकती मिली है. पत्नी निर्जला की जहर से मौत हुई है. जबकि 2 साल की बच्ची की गला घोटकर हत्या की गई है. बेटे कुलदीप और पिता की लाश भी फांसी के फंदे पर लटकी थी. घर के अंदर का दृश्य देखकर रोंगटे खड़े हो गए. 

सोशल मीडिया का साइड इफेक्टः इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती पड़ा भारी, स्कूल पहुंचकर युवक ने नाबालिग से की छेड़छाड़, लगा पॉक्सो एक्ट

जितेंद्र ने आठ दिन पहले ही महाराजपुरा गांव में किराए से मकान लिया था. जहां अपनी पत्नी औऱ बच्चों के साथ रह रहा था. वो किसी स्कूल में कर्मचारी था. आशंका जताई जा रही है कि पहले दोनों के बीच विवाद हुआ है. उसके बाद पत्नी ने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर खुद जाहर खाकर जान दे दी. उसके बाद जितेंद्र ने अपने बेटे को फांसी पर लटका दिया. उसके बाद खुद फांसी पर झूल गया.

पुलिस अफसरों का कहना है कि संभवत गृह क्लेश के चलते पूरा घटनाक्रम हुआ है. पुलिस को आशंका है कि गृह क्लेश के चलते निर्जला ने ही पहले अपनी बेटी का गला दबाया होगा और ज़हर खा लिया. इसके बाद पूरा माजरा देख जितेंद्र ने बेटे कुलदीप को फांसी के फंदे पर लटका कर खुद ने भी फांसी लगा ली. वहीं दूसरी और यह भी आशंका इस मामले में सामने आ रही है की जितेंद्र ने पहले अपनी पत्नी को जहर देकर मारा होगा, फिर बेटी जानवी की गला घोटकर हत्या की. इसके बाद बेटे को फांसी पर लटका कर खुद ही फांसी पर लटक गया होगा. एडिशनल एसपी अभिनव चौकसे का कहना है कि पीएम रिपोर्ट और परिवार वालों के बयानों के आधार पर जल्द मामले में तस्वीर साफ होगी.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची हुई है. पुलिस भी पति-पत्नी में विवाद के बाद आत्मघाती कदम उठाने की आशंका जता रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होने की बात कह रही है. पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. परिजनों ने भी दोनों के बीच विवाद होने की बात कह रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अब यह पुलिस की जांच में सामने आएगा कि इन चार मौतों की जिम्मेदार पारिवारिक कलह है, आर्थिक तंगी है या फिर कोई तीसरी वजह….?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus