भूपेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर। शहर के मुरार थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक फरियादी के साथ उसके ही एक रिश्तेदार और ज्वेलर्स के द्वारा 35 तोला सोने की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया है। फरियादी को नकली सोना थमा कर सोने के फर्जी बिल थमा दिए गए। बाद में जब मामले का खुलासा हुआ तो पीडित ने इसकी जानकारी मुरार थाना पुलिस को दी। शिकायत के बाद पुलिस ने घोखाधड़ी की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

Read more- दिल दहलाने वाली घटनाः तीन साल के मासूम को सांप ने डसा, मौत, इधर फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद युवक का शव पटरी पर फेंका, पिता-पुत्र समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुरार के छह नंबर चौराहे के पास रहने वाले सुनील किरार ने अपनी बेटी की शादी के लिए 25 जून 2018 को अपने रिश्तेदार प्रदीप किरार की मदद से लश्कर क्षेत्र टोपी बाजार स्थित एपी ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश अग्रवाल से 35 तोला सोने के जेवरात लिए थे। दुकान संचालक ने बिल भी दिया था। बाद में सोने में गड़बड़ निकली (नकली) और बिल भी फर्जी निकले। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई और पुलिस विवेचना में जुटी है।

Read more- विधायक के बेटे ने आदिवासी युवक को मारी गोलीः घायल अस्पताल में भर्ती, दिग्विजय और कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना, बोले- अपराध MP के माथे पर कलंक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus