कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दोस्त ने ही अपने दूसरे दोस्त को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। वहीं घायल युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस गोली चलाने वाले युवक की तलाश कर रही है।
इतनी हिम्मत कि नजरें मिलाओगे…बदमाशों ने युवक पर बरसाए लात-घूंसे, बेदम होते तक पीटा, अस्पताल में भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के न्यू तुलसी विहार कॉलोनी की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला की किला गेट का रहने वाला यश गोस्वामी अपने दोस्तों के साथ न्यू तुलसी विहार कॉलोनी में बैठा हुआ था। तभी उसका दोस्त शिवा तोमर वहां आया और उसके ऊपर कट्टे से गोली चला दी।
मायके से ससुराल जाने निकली महिला आधे रास्ते से गायब: साथ में था 4 साल का बच्चा, फोन करने पर मोबाइल मिला बंद
पुलिस के मुताबिक गोली यश के सीने में लगी। इसके बाद आरोपी गोली चला कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। वहीं घायल के बयान के आधार जांच पड़ताल कर आरोपी शिवा की तलाश में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक