कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. एक छात्रा को उसके ही दोस्त ने दगा दे दिया. दोस्त ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर छात्रा को अगवा कर लिया और दो दिन तक ट्रक में बंधक बनाकर इसके साथ रेप किया. बाद में आरोपियों ने जुर्म छुपाने के लिए गला घोंटकर शव को चंबल नदी में फेंक दिया. जिसके बाद शुरू हुई अभी तक की सबसे बड़ी पुलिस की तफ्तीश, जो कोई सामान्य तफ्तीश नहीं बल्कि विराट चंबल नदी में शव को खोजने की एक बड़ी मुहीम बन गई है. फर्रुखाबाद से इलाहाबाद तक नदी में युवती की लाश की तलाश की जा रही है, लेकिन उसकी लाश नहीं मिली है. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला
दरअसल ग्वालियर के आंतरी कछौआ निवासी 7वीं क्लास की छात्रा 27 दिसंबर 2021 को लापता हो गई थी. जिसकी शिकायत परिजन ने आंतरी थाना में की. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की. इसी बीच पुलिस का पता लगा कि नाबालिग की पास के ही गांव के अजीत रजक से दोस्ती थी. पुलिस को पता लगा कि छात्रा मोबाइल भी चलाती थी. मोबाइल को जांच में लिया तो अजीत से चैटिंग के मैसेज मिले. जब पुलिस ने अजीत को घर से उठाया तो क्लू मिलते गए. आरोपी ने बताया कि 27 दिसंबर को उसने छात्रा को हाइवे पर मिलने बुलाया था. यहां उसने ट्रक चालक दोस्त आकाश बघेल और गोलू बघेल के साथ मिलकर उसे ट्रक में बैठकर ले गए. ग्वालियर से फारूर्खाबाद तक के दो चक्कर लगाए और दो दिन तक उसके साथ रेप किया.
तालिबानी सजाः लड़की के परिजन ने युवक को घसीट-घसीटकर पीटा, प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है मामला
वहीं जब छात्रा ने अजीत पर शादी करने के लिए दबाव बनाया तो अपना जुर्म छुपाने के लिए छात्रा की ट्रक में गला घोट कर हत्या कर दी और शव को चंबल नदी में फेंक दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात में उपयोग किए गए ट्रक को भी जब्त किया है, लेकिन पुलिस अभी तक शव को तलाश नही पाई है. पुलिस ने कानपुर और इलाहाबाद पुलिस को भी पत्र लिखकर शव के बारे में बताया है.
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
इधर,ग्वालियर के महेशपुरा इलाके से एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है.पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे चार महीने से ब्लैकमेल कर रहा था. फिलहाल गिरवाई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक