भूपेंद्र भदौरिया,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा तहसील के जंगीपुरा गांव में बने देवधनी मंदिर के पास कुछ असामाजिक तत्व आए दिन शराब के नशे में उपद्रव कर पथराव करते हैं. जिसको लेकर मन्दिर के पुजारी और भक्तों में भय का वातावरण बना हुआ है. इस घटना की शिकायत थाना डबरा में की गई, लेकिन पूर्व मंत्री इमरती देवी के दखलंदाजी के चलते आज तक पुलिस ने उपद्रवियों पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि उल्टा मंदिर के पुजारी पर ही मामला दर्ज कर लिया है.

इस घटना के बाद पुजारी समर्थक और मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े लोगों ने आज आईजी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन दिया है. उन्होंने पुजारी पर दर्ज किए गए मामले की निष्पक्ष जांच कराने और झूठी रिपोर्ट दर्ज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

भोपाल में TI, SI और आरक्षक लाइन अटैच: ABVP के कार्यकर्ताओं को पीटने का लगा आरोप, SP ने लिया एक्शन

पूर्व मंत्री इमरती देवी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जो भी घटना हुई है. वह घटना पूर्व मंत्री के इशारों पर की जा रही है. मंदिर पर हुए पथराव का वीडियो भी पुलिस को सौंपा है. इसमें बताया गया है कि मंदिर के आस पड़ोस में रहने वाले लोग आए दिन धार्मिक कार्यक्रमों में व्यवधान पहुंचाते हैं. मंदिर में आने जाने वाले लोगों से टीका टिप्पणी भी की जाती है. मंदिर पुजारी जब उन्हें रोकते हैं, तो उनके खिलाफ ही झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई. जिसकी विधि पूर्ण जांच की जाए.

MP में घर में घुसकर महिला की हत्या: इलाके में फैली सनसनी, हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus