कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 जून को ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं सीएम के ग्वालियर आगमन को लेकर गोडसे वादी हिंदू महासभा ने बड़ा ऐलान किया है। हिंदू महासभा कल अनेकों स्थानों पर काले झंडों से सीएम का स्वागत करेगी।

इस बारे में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार धार्मिक क्षेत्र में काम करने का दावा करती है। जबकि ग्वालियर में मंदिरों की जिला प्रशासन द्वारा उपेक्षा की जा रही है। चामुण्डा धाम पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बावड़ी के चारों ओर बाउंड्री सहित विकास की अनेकों बार घोषणा की, लेकिन कोई काम नहीं हुआ। अचलेश्वर मंदिर पर भी निर्माण बंद है।

चुनावी साल में कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले: CM शिवराज ने 4 प्रतिशत DA बढ़ाने का किया ऐलान

दमोह में आंतकवादी गतिविधियों का विरोध करने पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। इन सभी मामलों को लेकर हिंदू महासभा ने विरोध करने की घोषणा की है। जिसका विरोध जगह-जगह काले झंडे लगाकर किए जाएंगे।

गजब बेइज्जती!, VIDEO: कमिश्नर ने पार्षद पति को मीटिंग से बाहर निकाला, कहा- पत्नी की जगह आप साइन करोगे क्या ?

बता दें कि कल सीएम ग्वालियर में 7 घंटे तक रहेंगे। सुबह 11.30 बजे सीएम एयरपोर्ट प्रस्थान करेंगे, यहां से सीएम शिवराज बघेल समाज के कार्यक्रम में शामिल होने बेहटा गांव के लिए रवाना होंगे। 2 बजे मेला ग्राउंड पहुंचेंगे, यहां सीएम महिला हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे। 4.30 बजे अचलेश्वर पहुंचकर जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल होंगे। 5 बजे एक हजार बिस्तर के अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। 6 बजे एयरपोर्ट पहुंचकर भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। इस तमाम कार्यक्रमों में उसके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद होंगे।

सरकारी काम के बदले रिश्वत मांगते हैं साहब: 8 हजार घूस लेते पटवारी गिरफ्तार, पिछले कई दिनों से लोकायुक्त लगातार कर रही कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus