कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय जेल में बंद साढ़े तीन हजार से ज्यादा कैदियों को शनिवार को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। गुनाहों के दलदल में फंसकर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे कैदी भी अब शिक्षा हासिल करेंगे। जेल में रहकर कैदी बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सके और अपना इम्तिहान दे सके, इसके लिए जेल में ही जीवाजी यूनिवर्सिटी का डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर खुल रहा है। शनिवार शाम प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ग्वालियर सेंट्रल जेल में डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर का शुभारंभ करेंगे। इससे जेल में बंद साढ़े तीन हजार से ज्यादा कैदियों को फायदा मिलेगा।

प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल बंदी से बंधु योजना का शुभारंभ करेंगे। ग्वालियर केंद्रीय जेल के अंदर जीवाजी यूनिवर्सिटी का डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर शुरू होगा। शनिवार शाम 5 बजे मंगू भाई पटेल इस डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अविनाश शर्मा सहित जेल के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस सेंटर के जरिए जेल में बंद कैदियों को उनकी योग्यता के हिसाब से शिक्षा दी जाएगी। इन कैदियों को डिस्टेंस एजुकेशन के तहत विभिन्न कोर्स कराए जाएंगे। कोर्स कम्प्लीट होने के बाद कैदियों को इन कोर्स का सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री दी जाएगी।

Read more- ‘मध्य प्रदेश के बढ़ते कदम’: उज्जैन में News24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम का खास आयोजन, देखिए LIVE VIDEO

बता दें कि ग्वालियर केंद्रीय जेल में करीब साढ़े तीन हजार कैदी हैं। इनमें से 664 कैदी ऐसे हैं जिनकी शिक्षा आगे नहीं बढ़ पा रही थी। जेल में 519 कैदियों ने पांचवी पास कर ली है, जबकि 228 कैदी आठवीं पास है और 217 ने दसवीं की परीक्षा पास है। इनके लिए भी जेल में स्कूल और परीक्षा केंद्र स्थापित करने की योजना है। परीक्षा केंद्र भी जेल के अंदर होगा तो फिर इनकी सुरक्षा या फिर जेल प्रशासन की परेशानियां भी खत्म हो जाएगी।

Read more- रक्षाबंधन से पहले बहनों ने सैनिकों को बांधा रक्षा सूत्र: सरस्वती शिशु मंदिर में 8वें साल भी धूमधाम से हुआ आयोजन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus