कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जगन्नाथ पुरी की रथयात्रा के बाद ग्वालियर में भी भगवान जगन्नाथ की एक यात्रा निकलती है। यह यात्रा पिछले कई सालों से कुलैथ गांव में निकाली जाती है, जहां भगवान जगन्नाथ का एक मंदिर भी बना है। ‌लेकिन इस बार की यात्रा पिछली बार से कहीं ज्यादा भव्य बन गई। क्योंकि अब मध्य प्रदेश सरकार की ओर से कुलैथ के जगन्नाथ मेले को शासकीय कैलेंडर में जोड़ दिया गया है और पहली बार इस मेले को शासन की ओर से 15 लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई गई। दो दिवसीय मेले के पहले दिन कुलैथ में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकली। जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ। इस मौके पर वर्चुअली‌ रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जनता को संबोधित किया।

चेहरे पर पानी फेंकने को लेकर विवाद: चाकू गोदकर युवक की हत्या, अवैध संबंध की भी बात आई सामने

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान जगन्नाथ को नमन करते हुए कहा कि उड़ीसा राज्य के पुरी की तरह कुलैथ में भी भगवान जगन्नाथ प्रवास करते हैं। पुरी की रथ यात्रा के बाद भक्तिभाव से भरी कुलैथ की रथ यात्रा शुरू होती है। उन्होंने कहा, प्रदेश सरकार ने इस मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए 15 लाख रूपए की धनराशि इस साल दी है। हमारी कामना है कि भगवान जगन्नाथ की कृपा कुलैथ क्षेत्र सहित सम्पूर्ण प्रदेश में बरसती रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार भौतिक प्रगति के साथ-साथ समर्पित भाव से आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी काम कर रही है। विकास के इस महायज्ञ के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी कहा कि क्षेत्रीय विधायक और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह की पहल पर कुलैथ सहित पूरे ग्रामीण क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।

चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर फैजान ने महिला से किया दुष्कर्म: अश्लील फोटो खींचकर एक साल तक बनाता रहा हवस का शिकार

इसी कड़ी में आज सीएम राईज स्कूल की आधारशिला रखी गई है। सीएम राईज स्कूल, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासरूम व खेल मैदान सहित अत्याधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। आस पास के 18 गाँव के बच्चों को इसमें पढ़ने की सुविधा मिलेगी। बच्चों को लेने के लिये बस गाँव-गाँव पहुँचेगी। कुलैथ सहित साडा क्षेत्र में बसे 28 गाँवों की पेयजल समस्या के समाधान के लिये प्रदेश सरकार ने 59 करोड़ रूपए से अधिक की धनराशि मंजूर की है। इसी क्रम में पुरानी छावनी को तहसील बनाया गया है, जिससे 90 गाँव के निवासी लाभान्वित होंगे। कुलैथ क्षेत्र में स्थित सीतापुर में स्टॉप डैम का निर्माण भी क्षेत्रीय विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह के प्रयासों से कराया जा रहा है।

MP: बिजली कटौती को लेकर BJP नेता जयभान सिंह पवैया के भाई ने कसा तंज, इधर बंगले पर धरना देने पहुंचे कांग्रेस नेताओं को ऊर्जा मंत्री ने पिलाई चाय, ‘AAP’ ने भी घेरा

गौरतलब है कि ग्वालियर के कुलैथ में पहली बार भगवान जगन्नाथ का मेला शासकीय रूप से लगाया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक और मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक शेजवलकर, पृथ्वीपुर के विधायक शिशुपाल सिंह यादव और तीर्थ यात्रा धार्मिक मेला प्राधिकरण समिति के अध्यक्ष भी शामिल हुए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus