कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। प्रदेश में अति कुपोषण वाले जिलों में सुधार वृद्धि को लेकर जारी हुई रैंकिंग में ग्वालियर को अव्वल स्थान मिला है, लेकिन इस रैंकिंग ने उन जिलों की भी पोल खोली है, जो पुरानी रैंकिंग में अव्वल थे. बता दें कि NFHS-5 वर्ष 2016-2021 की जारी सीवियर एक्यूट मॉन्यूट्रिशन(SAM) रैंकिंग में अति कुपोषित बच्चों के हालात में सुधार पर ग्वालियर ने लम्बी छलांग लगाई है. प्रदेश में ग्वालियर ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि NFHS-4(2015-16) में 41वें स्थान पर ग्वालियर था. NFHS-4(2015-16) की रिपोर्ट में जिले में जहां 100 प्रतिशत बच्चों में 11.1 प्रतिशत अति कुपोषित आये थे, वही अब NFHS-5(2016-21) की रिपोर्ट में 100 प्रतिशत बच्चों में 2.4 प्रतिशत बच्चे ही अति कुपोषित सामने आए हैं, लिहाजा लगभग 400 प्रतिशत का सुधार लाकर यह स्थान हासिल हुआ है.

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अप्रैल से बंद हो जाएगी रात की फ्लाइटें, जानिए वजह

एनआरसी सेंटर पर भी इसकी सुधार भरी तस्वीर दिखाई देने लगी है यही कारण है कि जहां हर रोज बड़ी संख्या में अति कुपोषण वाले बच्चे भर्ती किए जाते थे वह अब काफी कम हो गए हैं. सेंटर में खाली पड़े हुए बेड इसे बयां भी कर रहे हैं. हालांकि, एनआरसी कि चिकित्सक डॉ मोनिका यादव का कहना है कि हमारा लक्ष्य अब ग्वालियर को कुपोषण मुक्त जिला बनाने का है.

इसे भी पढ़ेः भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज सहित देश के 5 मेडिकल कॉलेजों में खुलेगा खेल चिकित्सा विभाग, यहां खिलाड़ियों का होगा विशेष इलाज 

अति कुपोषण मामले में सुधार के हिसाब से टॉप 10 में पहले स्थान पर ग्वालियर, दूसरे स्थान पर मुरैना, तीसरे पर विदिशा, चौथे स्थान पर मंडला, उमरिया पांचवें नंबर पर, छठवें में मंदसौर, रतलाम नंबर 7 पर, गुना और भोपाल आंठवें और बैतूल दसवें स्थान पर है. वहीं 2015-16 की रिपोर्ट में जो अव्वल थे, उनके हाल बिगड़े हुए हैं. सागर नंबर 1 पर था जो अब 14वें स्थान पर है. वहीं बुरहानपुर नंबर 6 पर था जो अब 50वें स्थान पर आ गया है.

जाने मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों का हाल

  •  गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रभारी मंत्री इंदौर- 31वीं रैंक.
  •  पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव के प्रभार वाले जिले जबलपुर- 45वीं और निवाड़ी की 35वीं रैंक.
  •  तुलसी सिलावट, प्रभारी जिला  ग्वालियर- 1 और हरदा जिले की 51वी रैंक.
  • विजय शाह, वन मंत्री, प्रभारी जिला सतना-30वीं, नरसिंहपुर- 18वी रैंक.
  • जगदीश देवड़ा, वित्त मंत्री, प्रभारी जिला उज्जैन- 49वीं, कटनी- 46 वी रैंक.
  • बिसाहूलाल सिंह, खाद्य मंत्री, प्रभारी जिला मंडला 4वीं, रीवा- 41वी रैंक.
  • यशोधरा राजे सिंधिया, खेल मंत्री, प्रभारी जिला देवास 37वी, आगर-मालवा- 25वीं रैंक
  •  भूपेंद्र सिंह,नगरीय विकास एवं आवास मंत्री,  प्रभारी जिला भोपाल- 8 वीं रैंक
  • मीना सिंह मांडवे, जनजातीय कार्य मंत्री, प्रभारी जिला सीधी- 32वीं, अनूपपुर- 19वीं रैंक.
  • कमल पटेल, कृषि मंत्री प्रभारी जिला खरगोन- 48वी, छिंदवाड़ा 10वी रैंक.
  • गोविंद सिंह राजपूत, राजस्व मंत्री, प्रभारी जिला भिंड- 16वीं, दमोह 28वीं रैंक.
  • बृजेन्द्र प्रताप सिंह खनिज साधन-प्रभारी जिला होशंगाबाद- 40वीं, सिंगरौली- 33वी रैंक.
  • विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, प्रभारी जिला टीकमगढ़- 35 वीं, विदिशा- 3री रैंक.
  • प्रभुराम चौधरी, स्वास्थय मंत्री, प्रभारी जिला- धार 47वीं, सीहोर- 43वी रैंक.
  • महेन्द्र सिंह सिसौदिया, पंचायत मंत्री, प्रभारी जिला शिवपुरी- 25वीं रैंक.
  • प्रद्युम्न सिंह तोमर,ऊर्जा मंत्री, प्रभारी जिला अशोकनगर- 10वीं, गुना- 8वीं रैंक.
  • प्रेम सिंह पटेल, पशुपालन मंत्री, प्रभारी जिला बुरहानपुर- 50वीं रैंक.
  • ओमप्रकाश सकलेचा, सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्री- प्रभारी जिला छतरपुर- 27वीं, सिवनी- 17वीं रैंक.
  • ऊषा ठाकुर, पर्यटन मंत्री प्रभारी जिला नीमच- 20वी, खंडवा- 36वीं रैंक.
  • अरविंद सिंह भदौरिया, सहकारिता मंत्री प्रभारी जिला सागर- 14वीं, रायसेन- 15वीं रैंक.
  •  मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री प्रभारी जिला राजगढ़- 42वीं, डिंडौरी- 13वीं रैंक.
  • हरदीप सिंह डंग, पर्यावरण मंत्री प्रभारी जिला बड़वानी- 28वीं, बालाघाट 20वीं रैंक.
  • राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, औद्योगिक मंत्री, प्रभारी जिला मंदसौर- 6वीं, अलीराजपुर 20वीं रैंक.
  • भारत सिंह कुशवाह (राज्यमंत्री) प्रभारी जिला मुरैना -2री, श्योपुर- 38वी रैंक.
  • इंदर सिंह परमार, स्कूल शिक्षा, प्रभारी जिला बैतूल- 10वीं, झाबुआ 24वीं रैंक.
  • राम खेलावन पटेल (राज्यमंत्री) प्रभारी जिला शहडोल- 23वी रैंक.
  • रामकिशोर कांवरे (राज्यमंत्री) प्रभारी जिला उमरिया- 5वीं, पन्ना 38वीं
  • बृजेन्द्र सिंह यादव (राज्यमंत्री) प्रभारी जिला शाजापुर – 44वीं रैंक.
  • सुरेश धाकड़ (राज्यमंत्री) प्रभारी जिला दतिया- 34वीं रैंक.
  • ओपी एस भदौरिया (राज्यमंत्री) प्रभारी जिला रतलाम- 7वीं रैंक.

VIDEO: लव जिहाद रोकने ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड आई आगे, जानिए काजियों से क्या अपील की

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus