कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/ नीरज काकोटिया, बालाघाट। संगीत और कला की नगरी ग्वालियर इस समय खेलों से सराबोर है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2023 के दूसरे दिन लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान में जिम्नास्टिक प्रतिस्पर्धा शुरू हुई। जिम्नास्टिक स्पर्धाओं में भाग लेने देश के विभिन्न राज्यों से आए उत्साह से लबरेज जिम्नास्टों ने अपने दमखम, शारीरिक चुस्ती-दुरूस्ती और लचीलेपन से हैरतअंगेज प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों में जोश-रोमांच भर दिया।

चरवाहों के अपहरण का मामला: हलुका गुर्जर नामक एक और आरोपी गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार

लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन में पुरुषों और महिलाओं के कलात्मक जिम्नास्टिक सत्र के क्वालीफिकेशन राउंड की शुरुआत हो गई है। देश भर से 200 से अधिक जिम्नास्ट अगले चार दिनों में कलात्मक और लयबद्ध जिमनास्टिक्स में शीर्ष सम्मान के लिए दौड़ लगाते हुए दिखाई देंगे। मध्य प्रदेश ने जिम्नास्टिक के अपने पहले दिन की शुरुआत सकारात्मक नोट पर की।

दुकान में घुसकर मारपीट VIDEO: ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने दुकानदार को पीटा, CCTV में कैद वारदात

वहीं हरियाणा के जिम्नास्टिक कोच का कहना है कि वो लड़कों के प्रदर्शन से खुश दिखे। साथ ही यह भी कहा है कि ‘आगे कड़ा मुकाबला है। प्रतियोगिता अभी शुरू हुई है और अभी लंबा रास्ता तय करना है। गौरतलब है कि आज अलग-अलग प्रदेशों की टीम का रिंग्स, फ्लोर और पॉमेल हॉर्स उपकरण पर लड़कों का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने मिला, जबकि लड़कियों ने वॉल्ट और असमान बार्स पर अपना जलवा बिखेरा।

मध्यप्रदेश ने दमन-दादरा को 17-0 से किया पराजित

बालाघाट में भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ 1 फरवरी को मध्यप्रदेश व दमन-दादरा के बीच हुए मैच से हुआ। नगर के मुलना स्टेडियम में प्रारंभ इस मैच में मध्यप्रदेश महिला फुटबाल टीम ने दमन-दादर पर एकतरफा रिकॉड जीत दर्ज की। पहले हाफ में 12 और दूसरे हॉफ में 5 गोल कर मध्यप्रदेश ने दमन-दादरा को 17-0 से पराजित कर जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच इसलिए और भी रोचक हो गया था कि इसमें मध्यप्रदेश की टीम में बालाघाट की बेटी उमा उईके उम्दा प्रदर्शन कर रही थी, जिसका दर्शकों ने जमकर हौंसला बढ़ाया।

मंत्री दत्तीगांव पर करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप: जिस होटल में एक युवती ने मंत्री को कहे थे अपशब्द, उसी hotel के मालिक ने लगाए ये आरोप, SP ने दिए जांच के आदेश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus