कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में बेटियां असुरक्षित होती जा रही है। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है। जहां एक मनचले युवक की हरकत से परेशान छात्रा ने कोचिंग और घर से निकलना छोड़ दिया। मनचला छात्रा को कोचिंग आते-जाते वक्त छेड़छाड़ कर उससे दोस्ती करने के लिए दबाव बनाता था। जब छात्रा ने उससे दोस्ती करने से इनकार कर दिया तो मनचले युवक ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर छात्रा के घर पर पत्थरबाजी की। 2 दिन तक हुई पत्थरबाजी से छात्रा का पूरा परिवार दहशत में आ गया। पत्थरबाजी की वारदात घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वहीं पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

फिर चमकी गरीब किसान की किस्मत: खदान में मिला चमचमाता 6.65 कैरेट का हीरा, करीब 7 लाख आंकी जा रही कीमत

दरअसल गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पुष्कर कालोनी में रहने वाली 16 साल की नाबालिग किशोरी 11वीं कक्षा की छात्रा है। वह डीडी नगर स्थित कोचिंग पढ़ने के लिए जाती है। कुछ समय पहले उसकी पहचान उसके साथ पढने वाले दोस्तों के जरीए कृष्णा नाम के युवक से हुई थी। मनचले कृष्णा की शुरू से उस पर गलत नीयत थी। कृष्णा उसे कोचिंग आते जाते रास्ते में रोक लेता और गलत नीयत से उसका हाथ पकडता। जब वह विरोध कर मना करती तो उसे गंदे गंदे कमेंट करता दोस्ती करने के लिए दबाव बनता। जब छात्र ने उससे दोस्ती करने से इनकार कर दिया तो कृष्णा ने उसे धमकी दी कि अगर उससे दोस्ती नहीं की तो उसे और उसके घरवालों को नहीं छोड़ेगा। 

कुख्यात बदमाश ने घर में बमबाजी कर फैलाई दहशत: पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम, घटना CCTV में कैद

मनचले कृष्णा की धमकी और उसकी हरकतों से परेशान छात्रा ने कोचिंग और घर से निकलना बंद कर दिया। छात्रा ने सोचा कि अब उस मनचले युवक कृष्णा से छुटकारा मिल जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। मनचला युवक उसके घर के बाहर चिल्लाते हुए जाता कि अगर वहां घर से बाहर नहीं आई तो उसके घर में घुस जाएगा। फिर मनचले के हौसले इतने बढ़ गए कि वो अपने साथियों के साथ चेहरा छुपाकर छात्रा के घर पहुंचा और दो रात उसके घर पर पत्थरबाजी की। पत्थरबाजी की घटना से छात्र का परिवार दहशत में आ गया। तब छात्रा ने अपने परिवार वालों को मनचले की हरकत के बारे में बताया। 

जिसके बाद लड़की के परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और शिकायत की। शिकायत के बाद आरोपी मनचला अपने साथियों के साथ फरार हो गया। वहीं पुलिस ने आरोपी मनचले कृष्णा और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मनचले युवक को साथियों सहित पकड़कर क्या सबक सिखाती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m