कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर हाईकोर्ट में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भीम आर्मी ने मूर्ति को लेकर गुरुवार को बड़े आंदोलन का ऐलान किया था। ऐसे में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील बिसारिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मूर्ति समर्थक फूलबाग पर एकत्रित हुए। वहीं प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट हैं।

ग्वालियर हाई कोर्ट में डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। 19 मई को जबलपुर में चीफ जस्टिस के साथ दोनों पक्षों की बैठक हुई थी, जिसमे मूर्ति स्थापित करने का निर्णय फिलहाल टाल दिया गया। लेकिन मूर्ति लगाने के समर्थक अब आंदोलन की राह पर उतर आए है। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील बिसारिया ने चेतावनी दी है कि जो लोग मूर्ति नहीं लगने देंगे उन्हें ईंट का जबाब पत्थर से दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: HC में अंबेडकर की प्रतिमा का विवाद: भीम आर्मी ने वकीलों को दी चेतावनी, कहा- मां का दूध पिया है तो…, अधिवक्ताओं ने पुलिस में की शिकायत

आपको बता दें कि भीम आर्मी सहित अन्य संगठनों ने एलान किया है कि वह फूलबाग मानस भवन से सभा को संबोधित करने के बाद कलेक्ट्रेट की ओर कूच करेंगे। जहां ज्ञापन सौपना तय किया गया है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से फूलबाग से हाइकोर्ट कलेक्ट्रेट तक भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक रास्तों को डायवर्ट किया गया हैं। फिलहाल प्रशासन का प्रयास है कि मार्च को आगे न बढ़ने दिया जाए। ज्ञापन कार्यक्रम भी सभा स्थल पर ही संभावित है।

ये भी पढ़ें: HC में अंबेडकर की मूर्ति को लेकर बवाल: वकील और बाहरी लोगों में झड़प, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H