कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मारपीट और धमकाने के मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बेटे व कांग्रस विधायक जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ (Gwalior Bench) ने इस मामले में जयवर्धन सिंह को पक्षकार बनाया है। बता दें कि पुलिस ने FIR में पूर्व मंत्री जयवर्धन को आरोपी नहीं बनाया था। अब मामले की अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी।
दरअसल, पूरा मामला 2015-16 का है। विजयपुर की फैक्ट्री में लेबर सप्लायर विश्वंभर लाल के साथ राघोगढ़ के किले में मारपीट हुई थी। जिसके बाद विश्वंभर ने दिग्जिवय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह पर अपहरण कर मारपीट का आरोप लगाया था, उसने थाने में भी शिकायत की। लेकिन पुलिस ने FIR में जयवर्धन को आरोपी नहीं बनाया था। जिससे पीड़ित ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
विश्वंभर लाल ने वकील के माध्यम से एक याचिका दायर की। आज ग्वालियर हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए जयवर्धन को भी पक्षकार बनाया है। अब मामले की सुनवाई दो दिन बाद 21 अप्रैल को होगी।
भोपाल के बड़े तालाब में मिली विचित्र मछली: हूबहू मगरमच्छ जैसी दिखती है, इंसानों पर भी करती है हमला
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक