कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) की एक बार फिर बड़ी किरकिरी हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में हुई है। ये किरकिरी ड्रग्स के आरोपी मोहित तिवारी की जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान हुई है। अदालत ने पुलिस को जमकर फटकार लगाई।
दरअसल, मोहित तिवारी समेत 7 आरोपियों को 6 सितंबर 2022 को ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस और मुरार थाना पुलिस ने 760 ग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ा था। तब से आरोपी ग्वालियर की सेंट्रल जेल में बंद था। इस दौरान मोहित तिवारी ने जमानत याचिका हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में लगाई। कोर्ट ने जमानत से पहले जब ड्रग्स की रिपोर्ट तलब की, तो बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ, जो ड्रग्स पुलिस ने पकड़ी थी, वो रिपोर्ट में यूरिया सबित हुई। जिसके बाद हाईकोर्ट ने ग्वालियर पुलिस को जमकर फटकार लगाई है। साथ ही ड्रग्स के आरोपी आवेदक मोहित तिवारी को 10 लाख का मुआवजा देने का आदेश मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया DGP को दिया है।
कार्रवाई करने वाले अफसरों के खिलाफ जांच के आदेश
साथ ही जिन पुलिस अफसरों ने ये कार्रवाई की थी, उनकी जांच रिपोर्ट 2 महीने में पेश करने के आदेश कोर्ट ने DGP को दिए हैं। आपको बता दें कि 6 सितंबर 2022 को ग्वालियर के मुरार और क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था। जिसमें एमडीएमए ड्रग की बड़ी खेप पकड़ी थी। पुलिस ने ड्रग की खेप महाराष्ट्र और गोवा के सीमावर्ती इलाके से झांसी के एक बिचौलिए द्वारा लाना बताया था। साथ ही इसे सप्लाई करने वाले में दतिया के 5 तस्करों की अहम भूमिका बताई थी। पुलिस द्वारा पकड़े गए 7 आरोपियों में एक महिला भी शामिल थी। इनके पास से कथित तौर पर 760 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स सहित दो देशी तमंचे और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। पुलिस की कहानी थी कि पकड़े गए आरोपी, ड्रग को अमूमन युवाओं की पार्टी में सप्लाई करते थे, जिसे कॉलेज के लड़के-लड़कियां बड़ी संख्या में कंज्यूम करते थे।
घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हा गिरफ्तार, मंडप में दुल्हन करती रही इंतजार, जानिए क्या है मामला ?
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक