कमल वर्मा, ग्वालियर। पति-पत्नी के बीच कई विवाद आपने देखे होंगे। मध्यप्रदेश में हुआ अनोखा विवाद शायद ही पहले कभी किसी ने देखा होगा। दरअसल ग्वालियर में पति-पत्नी को शराब की लत लग गई। और अब इसी लत की वजह से उनका घर टूटने की कगार पर आ गया है।

पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ रहा हाथियों का कुनबा: केनकली ने बेबी एलिफेंट को दिया जन्म, 19 हुई संख्या

दोनों नशे में झगड़ा कर एक दूसरे को शराबी होने का ताना देते हैं। जिसका नतीजा यह हुआ कि बात तलाक तक आ पहुंची और दोनों पुलिस थाने में आमने-सामने खड़े हो गए। पुलिस ने दोनों पति-पत्नी की तीन बार काउंसिलिंग की। जिसके बाद आखिर में दंपति ने अपनी गलती मानते हुए समझौता कर लिया है। अब दोनों ने शराब ना पीने की कसम खा कर शपथ ली है कि वह अपने परिवार को बखूबी संभाल कर रखेंगे।

पुलिसकर्मी बना हत्यारा: सिर्फ इस वजह से पत्नी को उतारा मौत के घाट, जुर्म छिपाने के लिए जला दी लाश, बच्चों ने खोला पिता का राज

दरअसल ग्वालियर शहर के पड़ाव स्थित महिला थाने में पति-पत्नी के झगड़े से जुड़ा एक प्रकरण सामने आया है। फरियादियों की फरियाद सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। दंपति की शादी को महज एक साल ही बीता था। लेकिन इस दौरान उनके बीच रोजाना लड़ाई-झगड़ा होने लगा। विवाद में दोनों एक दूसरे पर इल्जाम लगाने लगे।

पत्नी ने कहा कि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता है। पत्नी की बात सुनकर पुलिस ने पहले पति को समझाइश दी। लेकिन जब पति ने कहा कि पत्नी भी शराब पीती है और जब में मना करता हूं तो लड़ती है। यह पता चलते ही पुलिस दंग रह गई। बाद में पुलिस ने दोनों को समझाया कि शराब बुरी चीज है और दोनों को ही इस नशे की लत को छोड़ना पड़ेगा। 

MP में फिर लव जिहाद: अरबाज ने अमित बनकर लड़की से की दोस्ती, फिर धर्म परिवर्तन करने का बनाया दबाव, कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा

ग्वालियर महिला थाना T.I.दिप्ती तोमर ने बताया कि नशे की लत में चूर दंपति के विवाद को सुनने के बाद उनकी 3 बार काउंसलिंग कराई। जिसका दोनों पर पुलिस परामर्श का अच्छा खासा असर हुआ। पति-पत्नी ने थाने में ही शराब ना पीने की कसम खाई और शपथ ली। फिर दोनों साथ रहने को राजी हो गए। दोनों पति पत्नी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वहां बैंगलोर में पदस्थ है। फिलहाल पुलिस में दोनों की कसम खाने के बाद शराब नहीं पीने और झगड़ने की बात पर हंसी खुशी घर के लिए रवाना हुए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m