कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पति ने चरित्र पर शक के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी। सिर पर मोगरी मारकर मौत के घाट उतार दिया। घर के अंदर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल मोगरी को जब्त किया। शव को अपनी निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। वहीं पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
स्कूल में नौकरी करती थी पत्नी
दअरसल, ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के रोशनी घर रोड स्थित खटीक मोहल्ले में रहने वाले धर्मेंद्र मौर्य (39) की शादी पड़ाव क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा में रहने वाली रेनू मौर्य के साथ 25 साल पहले हुई थी। रेनू के दो बेटे और एक बेटी हुई, सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन रेनू ने घर की परिस्थितियों को देखते हुए एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करना शुरू कर दिया। रेनू सुबह स्कूल के लिए निकलती और शाम को घर वापस आती थी। जिससे पति धीरे-धीरे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक कर उससे विवाद करने लगा था।
ये भी पढ़ें: मंदिर परिसर में अश्लील कृत्य: कपल ने अय्याशी की हदें की पार, संबंध बनाते वीडियो वायरल
मारने के बाद शव पर डाला कंबल
कल बुधवार की देर रात इसी बात पर दोंनो पति और पत्नी के बीच फिर से बहस हुई थी। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और पति ने घर के अंदर रखी लकड़ी की मोगरी से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गई और बेड पर जाकर गिरी। तभी पति ने उसे मारा देख कंबल डाल दिया। जिस वक्त पति ने घटना को अंजाम दिया उस वक्त 12 साल की बेटी मानशी घर के ऊपर की पहली मंजिल पर दादी के साथ थी। आवाज को सुन जब वह नीचे आई तो पिता शव के पास खड़ा हुआ था। तभी पिता वहां से फरार हो गया और घटना की जानकारी मृतक के बड़े बेटे तरुण ने पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें: आर्मी जवान की पत्नी से छेड़छाड़-उत्पीड़न मामले ने पकड़ा तूल: शिकायत के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं, थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप
आए दिन होता था विवाद
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को अपनी निगरानी में लिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पति अक्सर अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और आए दिन दोनों में विवाद होता रहता था। घटनास्थल से हत्या में उपयोग की गई लकड़ी की मोगरी को जब्त कर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति धर्मेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



