कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सम्राट मिहिर भोज मूर्ति विवाद मामले में ग्वालियर हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई. हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने नए संभाग आयुक्त के साथ दोनों समाज के प्रतिनिधियों की बैठक कर मामले का हल निकालने के निर्देश दिए हैं. हाईकोर्ट ने इस मामले का बातचीत से हल निकालने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है.

दरअसल, सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा को लेकर बीते दो साल से ग्वालियर में विवाद चल रहा है. चीरवाइ नाके स्थित सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा को विवाद के बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर टीनशेड से कवर कराया गया है. क्षत्रिय समाज और गुर्जर समाज दोनों के बीच यह विवाद है. दोनों का दावा है कि राजा मिहिर भोज का संबंध उनकी जाति से है. ग्वालियर में इस विवाद के दौरान बलवा भी हो चुका है.

इसी विवाद को लेकर मामला हाईकोर्ट की दहलीज पर पहुंचा था. हाईकोर्ट ने पहले भी सुनवाई के दौरान संभाग आयुक्त के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने के निर्देश दिए थे. लेकिन जिस समय यह आदेश जारी हुआ, उस समय संभाग आयुक्त का ट्रांसफर हो गया. यही वजह है कि अब नए संभाग आयुक्त के आने के बाद हाईकोर्ट ने 4 सप्ताह का समय देते हुए मामले का बातचीत से हल निकालने का समय दिया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m