कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में डेंगू पैर पसारना शुरू कर दिया है. हाल ही में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग और जिला अस्पताल मुरार ने सैंपलों की जांच की थी. जिनमें गोवर्धन कॉलोनी में रहने वाले 12 वर्षीय बालक, मुरार में रहने वाले 15 वर्षीय किशोर और डीडी नगर में रहना 24 वर्षीय युवक का डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

तीनों मरीजों सहित बीते 30 दिन में अब तक डेंगू के 24 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं हैरान करने वाला एक आंकड़ा यह भी है कि जनवरी से अबतक 120 मरीज मिल चुके हैं. बारिश के साथ बीते 15 दिन में डेंगू के केसों में इजाफा हुआ है. कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर पूरी कोशिश है कि इस बार डेंगू के आंकड़ों में बीते साल की तुलना में कमी आए. क्योंकि जगह-जगह लार्वा नष्टीकरण के काम को तेजी से कराया जा रहा है.

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष: दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे, कई लोग घायल   

कलेक्टर ने बताया कि जगह-जगह फागिंग के साथ दवाइयों का छिड़काव गठित की गई 40 टीम लगातार कर रही है. उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए यह भी कहा है कि वह अपने आसपास के इलाके में पानी का जमाव न होने दें. यदि पानी में लार्वे की तस्वीर बनती हुई दिखाई दे तो तत्काल अपने क्षेत्र के नगर निगम अधिकारी या फिर स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दें. घर के अंदर मौजूद बच्चों का विशेष ख्याल रखते हुए उन्हें फुल आस्तीन के कपड़े पहनाए, ताकि डेंगू के डंक से उन्हें बचाया जा सके.

मैटरनिटी वार्ड में शराब पार्टी, अर्धनग्न अवस्था में जाम झलका रहे थे कर्मचारी, सिविल सर्जन ने वीडियो को बताया फर्जी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m