कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करके पैसे मांगने का मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने हजीरा क्षेत्र के संजय नगर में रहने वाले राहुल भदौरिया की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी और साइबर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

ई-रिक्शा चालक की गुंडागर्दी: SAF के जवान ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार, जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल राहुल के इंस्टाग्राम अकाउंट को आरोपी शिवम, सविता और सिंगरौली के रहने वाले शिवा विश्वकर्मा ने हैक कर लिया था। वह राहुल भदौरिया के नाम से कई दिनों तक अलग-अलग लोगों से पैसे मांग रहे थे। इसकी जानकारी जब फरियादी को लगी तो उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों शिवम सविता और शिवा विश्वकर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चोरी का सीसीटीवी फुटेज आया सामनेः 15 दिन पहले चोरों ने घर में किया था हाथ साफ, ASP ने दिए जांच के निर्देश

फिलहाल आरोपी फरार हैं। शिवम, सविता डबरा के पिछोर के  रहने वाले हैं, जबकि शिवा विश्वकर्मा सिंगरौली का रहने वाला है। शिवा फिलहाल सीपी कॉलोनी में रहता है। दोनों ही आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m