कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला के पति का देहांत होने के बाद बीमा के पैसे को तीन बदमाशों ने बहला फुसला कर अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। जब महिला को इस बात का पता चला तो महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार दो आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी: पति ही निकला हत्यारा, प्यार में रोड़ा बन रही पत्नी को प्रेमिका के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
दरअसल ग्वालियर के सुरेश नगर की रहने वाली विधवा लक्ष्मी बाई की शिकायत पर पुलिस ने लंबी जांच पड़ताल के बाद आखिरकार तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने उसके पति की बीमा पॉलिसी मैच्योर होने के बाद उसे धोखे से 15 लाख रुपए हड़प लिए थे। ठगों ने महिला लक्ष्मी देवी को पॉलिसी का पैसा जल्द दिलवाने का लालच दिया था और उन्होंने गुपचुप तरीके से महिला को धोखे में रखकर उसके खाते से यह पैसे निकाल लिए।
सर प्लीज पास कर देना…! 10वीं की कॉपी में छात्रा ने चिपकाया 10 रुपए का नोट, लिखा भावुक करने वाला मैसेज, कहा- घर वाले मेरी…
पुलिस ने जिन तीन लोगों को इस मामले में नामजद किया है, उनमें चंद्रकांत जयंत मुरैना, आकाश कौशल मालनपुर भिंड और कृष्ण स्वरूप थाटीपुर के नाम बताए गए हैं। यह महिला कई दिनों से अपने पति की मौत के बाद एल आई सी की पॉलिसी के पैसे हासिल करने के लिए प्रयास कर रही थी। इसी दौरान यह तीनों आरोपी उसके संपर्क में आए और उन्होंने इस महिला को झांसा देकर उससे कागजातों पर हस्ताक्षर करा कर मृत पति अशोक कुमार की बीमा पॉलिसी की राशि अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक