कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भारत अपनी संस्कृति और रंगारंग कलाकारी के लिए विश्व विख्यात है। यही वजह है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे विदेशी कलाकार, भारतीय संस्कृति के रंग में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। हाथों में मेहंदी लगाकर विदेशी महिलाएं और छात्राएं बेहद खुश नजर आ रही है।

ग्वालियर में इन दिनों श्रीलंका, आर्मेनिया, बुल्गारिया, किर्गिस्तान सहित देश के अलग-अलग राज्यों से छात्र-छात्राएं और डांस कलाकार इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल में शामिल होने आए हुए हैं। ग्वालियर मेयर ने शुक्रवार को उनके स्वागत में महापौर भोज का आयोजन किया। इस दौरान सभी विदेशी कलाकार भारतीय संस्कृति के रंग में डूबे हुए नजर आए। ज्यादातर विदेशी महिलाएं और छात्राएं हाथों में मेंहदी लगाए हुए दिखाई दी।

ये भी पढ़ें: इस शहर में अब शिफ्ट में चलेगी ई-रिक्शा: कलर के हिसाब से तय हुआ सड़क पर चलने का समय, जानिए कब से शुरू होगी व्यवस्था

ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार में इन करवा चौथ का माहौल है। शहर भ्रमण के दौरान विदेशी कलाकारों को जब शॉपिंग मॉल और मार्केट में मेहंदी लगवाती हुई महिलाएं नजर आई तो वह खुद को भी रोक नहीं सकी और अपने हाथों में मेहंदी लगवा ली। भारतीय परिधान भी खरीदे और उन्हें पहन कर भारतीय कल्चर को करीब से जाना। इन विदेशी मेहमानों का कहना है कि उन्हें भारत की संस्कृति बहुत खूबसूरत लगती है अभी तक सिर्फ सुना था लेकिन ग्वालियर विजिट के दौरान उसे करीब से जाना, तो वह खुद को रोक नहीं सके और हाथों में मेहंदी लगाने के साथ ही भारतीय परिधान की खरीदारी भी की।

ये भी पढ़ें: नशा करने और बेचने वालों का होगा सामाजिक बहिष्कारः बागेश्वरधाम के धीरेंद्र शास्त्री ने ग्रामीणों को दिलाई शपथ

डांस फेस्टिवल के संरक्षक डॉ केशव पांडे का कहना है कि इस तरह के आयोजन संस्कृति का आदान-प्रदान करने में बड़ा रोल अदा करते हैं। यह सभी विदेशी मूल के कलाकार भारतीय संस्कृति से बहुत प्रभावित हुए हैं। ऐसे में जब वह अपने देश पहुंचेंगे तो भारतीय संस्कृति के बारे में बताएंगे जिससे भारत का गौरव और भी बढ़ेगा। गौरतलब है कि ग्वालियर पहुंचे सभी विदेशी मेहमानों ने शहर के हेरिटेज की भी बहुत तारीफ की है, उनके द्वारा ग्वालियर का किला और मुरैना जिले के मितावली पडावली को भी घूमा गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m