कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। आईपीएस ऋषिकेश मीना के साथ बदसलूकी करने के मामले में ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के 10 स्टूडेंट्स पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली गई है। झांसी रोड़ थाना पुलिस ने विकास, धीरज, गोविंद, विवेक, सायरमल, निर्मल, अमित, मोहन और विवेक जाटव नामक छात्रों के खिलाफ धारा 353, 147, 148, 294 व 336 के तहत दर्ज किया है।

भोपाल में मासूम से दुष्कर्म मामला: आरोपी ड्राइवर और महिला को कोर्ट से भेजा गया जेल, ABVP के कार्यकर्ताओं ने बिलाबॉन्ग स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन

ये है पूरा मामला

दरअसल, रात में CSP ऋषिकेश मीणा गश्त कर रहे थे। इस दौरान मेडिकल कॉलेज रोड पर कुछ लड़के शराब पी रहे थे। CSP ने जब लड़कों को रोकने की कोशिश की तो वे कार लेकर रविशंकर हॉस्टल में घुस गए। CSP के हॉस्टल में गाड़ी लेकर दाखिल होते ही छात्र हॉस्टल से बाहर आ गए। छात्रों ने हॉस्टल में आईपीएस अधिकारी को बंधक बनाने की कोशिश की। IPS अधिकारी का मोबाइल, वायरलेस सेट और गाड़ी की चाबी छीन ली। वहीं सरकारी वाहन को पंचर कर दिया। साथ ही PSO के साथ भी मारपीट की।

BIG BREAKING: मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने IPS अधिकारी को बनाया बंधक, मोबाइल और वायरलेस सेट छीनकर तोड़ा, PSO के साथ की मारपीट

घटना की जानकारी होने के बाद कई थानों के फोर्स ने मेडिकल कॉलेज के रविशंकर हॉस्टल को चारों ओर से घेर लिया। भारी संख्या में पहुंचे पुलिस फोर्स ने सर्चिंग अभियान चलाकर 6 से अधिक छात्रों को हिरासत में लिया। सर्चिंग के दौरान कई सीनियर छात्र हॉस्टल की छत से भागते हुए दिखे। वहीं अंदर गटर से दो टुकड़ों में मोबाइल, गाड़ी की चाबी पुलिस ने बरामद की। अब इस मामले में GRMC मेडिकल कॉलेज के 10 छात्रों पर झांसी रोड़ थाना में धारा 353, 147, 148, 294 व 336 के तहत केस दर्ज किया गया है।

टीचर ने बच्चों से करवाया स्कूल का टॉयलेट साफ: VIDEO वायरल होने के बाद भड़के अभिभावक, कलेक्टर बोलीं- जांच के बाद की जाएगी सख्त कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus