कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मध्यान भोजन में हुई गड़बड़ी के मामले में कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने एक्शन लेते हुए संस्था पर ढाई लाख का जुर्माना लगाया है।शिंदे की छावनी स्थित सरकारी स्कूल में बच्चों को मोटी रोटी और खराब दाल परोसने का मामला सामने आया था। 20 जून को खुद कलेक्टर स्कूल में पहुंचकर बच्चों के साथ भोजन का स्वाद चखा था। इस दौरान बच्चों को मोटी रोटी और खराब दाल परोसी गई थी। जिस पर कलेक्टर ने संस्था को फटकार भी लगाई थी।       

बाहुबली बना ट्रैफिक जवान: बीच चौराहे उत्पात मचा रहे नशेड़ी को सिखाया सबक, VIDEO वायरल    

बता दें कि सुशीला देवी दीक्षित महिला मंडल द्वारा मध्यान भोजन स्कूल में उपलब्ध कराया जाता है। ग्वालियर के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को परोसी जाने वाली मिड डे मील ना तो गुणवत्तायुक्त है और ना ही सूचि के अनुसार। बच्चों को मोटी रोटी और खरब दाल देकर उनकी सेहत के साथ खिलावड़ किया जा रहा था। यह मामला जब जिला कलेक्टर के पास पहुंच तो उन्होंने सख्त एक्शन लिया। 

मध्याह्न भोजन पर सवाल: कलेक्टर ने बच्चों के साथ खाया खाना, कहा- रोटी की क्वालिटी अच्छी नहीं थी, कंपनी को नोटिस जारी करने दिया आदेश

पहले भी कलेक्टर ने लगाई थी फटकार 

बता दें कि 20 जून को ग्वालियर कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान शिंदे की छावनी स्थित संजय काम्प्लेक्स के पास मौजूद शासकीय कन्या विद्यालय पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने मध्यान्ह भोजन में परोसे गए खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था। इसके बाद उन्होंने मिड डे मील की आपूर्ति का जिम्मा उठाने वाली संस्था को नोटिस जारी करने का आदेश दिया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m