कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जल्द ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) की एंट्री होगी। लेकिन उससे पहले यात्रा को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है। कांग्रेस नेता ने जहां यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। जगह-जगह उप यात्रा निकल रहे हैं। वहीं बीजेपी, कांग्रेस पर हमलावर है। महाराष्ट्र के सहप्रभारी जयभान सिंह पवैया ने कांग्रेस पार्टी और भारत जोड़ो यात्रा की तुलना सर्कस से की है।

5 रुपए के लिए हत्या: गुटखा के पैसे नहीं देने पर दुकानदार ने बेटे के साथ युवक को उतारा मौत के घाट, इधर रास्ता रोककर युवक से की मारपीट

बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने कहा कि भले ही यात्रा को भारत जोड़ो नाम कांग्रेस ने दिया है पर यह कोई भारत जोड़ो-वोडो यात्रा नहीं है। पहले राहुल गांधी अपनी पार्टी को जोड़ लेते, तब भारत की सड़कों पर उतरते। कांग्रेस की हालत ऐसी है, जैसे सर्कस लगता है, सब कहते हैं, बाबू जी आपका ध्यान किधर है, सर्कस वाला इधर है। उन्होंने कहा कि एक नेता के अस्तित्व को बचाने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। एक राष्ट्रीय पार्टी अपना अस्तित्व बचा रही है। लेकिन लोग अब कांग्रेस को भूलने लगे हैं।

दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल: इस बात को लेकर हुआ था विवाद, इधर खदान में मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

वहीं यात्रा के प्रभारी को पद से दरकिनार कर सुरेंद्र सिंह शेरा को प्रभार देने पर जयभान सिंह पवैया ने कहा कि, इतने बड़े नेता को बहुत गलत तरीके से बदला गया। लेकिन मुझे आश्चर्य नहीं, क्योंकि कांग्रेस का यह कल्चर रहा है। जो पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे सीताराम केसरी का सामान सड़कों पर फेंक दें, उससे क्या उम्मीद की जा सकती है।

राजधानी में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के बीच गैंगवार: जमकर चली तलवारें, 2 घायल निजी अस्पताल में भर्ती

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus