कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिले के थाटीपुर थाना इलाके के एक ज्वेलर्स ने अधिक ब्याज का लालच देकर 8 से 9 लोगों से धोखाधड़ी की है. रकम इन्वेस्ट करवाकर मोटा फायदा दिलाने के नाम पर ज्वेलर्स ने एक करोड़ 76 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

EXCLUSIVE: महिला इंस्पेक्टर ने SP पर लगाया लैंगिक शोषण और प्रताड़ना का आरोप, मानव अधिकार आयोग ने DGP से मांगा जवाब, कुछ दिन पहले ही हुई थी निलंबित

दरअसल, मधुबन कॉलोनी के रहने वाले ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वो अपना एक प्लाट बेचा था। जिसके बाद 2 किलो सोना और करीब 10 लाख रुपए सुंदरम ज्वेलर्स के यहां जमा किए थे, जिसके एवज में ज्वेलर्स संचालक ने उन्हें उनकी रकम किसी अच्छे बिजनेस में इन्वेस्ट कर मोटा लाभ दिलाने का झांसा दिया गया था. बाद में आरोपी गायब हो गया और ना ही उसका सोना लौटाया और ना ही रुपए लौटाए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

इंस्टाग्राम की दोस्ती थाने तक जा पहुंची: न्यूड VIDEO कॉल में हुई बातें, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेल का खेल, आखिर में वायरल कर दी अश्लील तस्वीरें

वहीं यह मामला सामने आने के बाद अन्य लोगों ने ज्वेलर के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि उनके पास ज्वेलर्स के खिलाफ शिकायत आई है. केस दर्ज कर उसकी तलाश के लिए टीम लगी हुई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus