कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सराफा व्यापारी के करीब 244 ग्राम के सोने के आभूषण चोरी हो गए। जिसकी कीमत लाखों की बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी को पकड़ा जा सकें। यह मामला पड़ाव थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि भिंड के सराफा कारोबारी अमन बंसल की ग्वालियर से 244 ग्राम के सोने के आभूषण लेकर वापस लौट रहे थे। जब व्यापारी स्टेशन बजरिया पहुंचे तो कार कार टायर पंचर हो गया। ऐसे में वह कार को डीबी माल के सामने खड़ा कर टायर बदलने लगे। इसके बाद व्यापारी और उसके चाचा संजीव बंसल पंचर टायर को सही कराने के लिए लोगों से दुकान का पता पूछने लगे। जब ही दोनों पंचर की दुकान पर जाने के लिए गाड़ी में बैठे तो जेवरात से भरा बैग को गायब मिला। ऐसे में उनके होश उड़ गए।

दिनदहाड़े 1 लाख 40 हजार की लूट: टोल कर्मी को मारा चाकू, स्कार्पियो सवार पांच बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम 

उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पड़ाव थाना पुलिस को दी। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। चोरी हुई जेवरात की कीमत 10 से 12 लाख रुपए बताई जा रही है। अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले रही है। इस मामले में एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। और जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घर पर गिरी आकाशीय बिजली: महिला की दर्दनाक मौत, ऐसे हुई हादसे का शिकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m