भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हादसे का शिकार हुए निजी टीवी चैनल के पत्रकार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। खुले पड़े सीवर चैम्बर में गिरने की वजह से उनकी मौत हुई है।अब पत्रकार अतुल राठौर के शव को लेकर मृतक के परिजनों ने धरना दिया है। धरने में जिले के सभी पत्रकार एकजुट हुए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा परिवार के एक सदस्य को नौकरी की सरकार से मांग की है।पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद है, घटना हजीरा थाना क्षेत्र की है।
भोपाल सामूहिक आत्महत्या मामला: पुलिस को मिली बड़ी लीड, भूपेंद्र के मोबाइल का डाटा किया जाएगा रिकवर
बता दें कि शहर में कवरेज करके अपने घर लौट रहे पत्रकार अतुल राठौर की खुले पड़े चेंबर में गिरने से मौत हुई है। घटना चार दिन पहले शनिवार की है। चेंबर में गिरने से पत्रकार के सिर में गंभीर चोटें आई थी और उन्हें ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।
बता दें कि शनिवार रात अतुल राठौर कवरेज करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। जब वह मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा के प्रसाद नगर गेट के सामने से गुजर रहे थे, उसी दौरान लंबे समय से खुले पड़े सीवर ,चेंबर में अचानक बाइक गिर जाने के कारण हादसे का शिकार हो गए। उनके सिर में गंभीर चोटें आई। मौके पर मौजूद लोगों ने राठौर को अस्पताल पहुंचाया, उसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया।
मृतक मीडिया कर्मी 28 वर्षीय अतुल राठौर पुरानी छावनी क्षेत्र में निवास करता था, और हर रोज की तरह वह चार शहर का नाका प्रताप नगर कॉलोनी के गेट के सामने से अपने ऑफिस आकर दिन भर काम करते थे और रात को इसी रास्ते से घर लौटते थे। राठौर की तीन साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी 2 साल की एक बेटी भी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक