भूपेंद्र सिंह भदौरिया, ग्वालियर। देश को नया संसद भवन (New Parliament House) मिल चुका है। रविवार को पीएम मोदी ने पूरे विधि-विधान से इसका शुभारंभ किया। लेकिन उद्घाटन से पहले देश में जबरदस्त सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्ष ने विरोध करते हुए उद्घाटन के मौके से किनारा कर लिया। वहीं विरोधियों को बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने आड़े हाथों लिया है।
ग्वालियर में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विरोध करने वाले आम आदमी से जुड़े हुए नहीं हैं, इसलिए विरोध कर रहे हैं।
जनता भी ऐसे लोगों का विरोध कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैदिक पद्धति से विद्वानों की मौजूदगी में पूजा-अर्चना के बाद नए संसद भवन को देश को समर्पित किया है। नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर हवन हुआ। मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी ने नए सांसद भवन को देशवासियों को समर्पित किया।
MP में बड़ा हादसा: कोयला खदान धंसी, अवैध उत्खनन कर रही 2 महिलाओं की दबने से मौत
‘कांग्रेस में जब तक दिग्विजय सिंह, तब तक बीजेपी को कोई चुनौती नहीं‘
वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस में जब तक दिग्विजय सिंह हैं, तब तक बीजेपी को कोई चुनौती नहीं है। सभी को उनके कार्यकाल के अंधेरे और सड़कों की स्थिति मालूम है। बीजेपी की सरकार बनेगी और दो तिहाई बहुमत से बनेगी।
प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की बात पर नकारा
कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश में फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन की बात को नकार दिया।कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़े जाएंगे और जीत हासिल भी करेंगे।
फूल सिंह बरैया को दी नसीहत
कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि गंभीर नेता को अनर्गल बयानबाजी से बचना चाहिए। बता दें कि कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने कहा था कि अगर मध्यप्रदेश में बीजेपी 50 सीटों से ऊपर लाती है तो मैं संसद भवन के आगे अपने हाथों से मुंह काला कर लूंगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक