कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहां दो भाइयों ने मिलकर एक युवक की डंडे से बेरहमी से पिटाई की। मामला कंपू थाना क्षेत्र का है। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसके आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। 

राजस्व मंत्री का भावुक VIDEO वायरल, कहा- ‘मेरे पास समय बहुत कम है, मुझे दुनिया से जाना है…’

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दोनों भाई जितेंद्र परिहार और नरेंद्र परिहार ने लैब टेक्नीशियन तेज प्रताप राय को पीटा है। कंपू स्थित अपार डायग्नोस्टिक सेंटर में चल रहे कंस्ट्रक्शन वर्क का कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल करने से नाराज दोनों भाइयों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी जितेंद्र और नरेंद्र दोनों भाई ठेकेदारी पर कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। लैब टेक्नीशियन तेज प्रताप राय से मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। 

सिर्फ इसलिए पति ने पत्नी को छोड़ा! SP के पास पहुंची पीड़िता, जानें क्या है पूरा मामला

मारपीट में घायल युवक ने मामले की शिकायत कंपू थाना पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि अपार डायग्नोस्टिक सेंटर में कंस्ट्रक्शन वर्क था, जिसे दो भाई जितेंद्र और नरेंद्र ने लिया था। लेकिन काम की क्वालिटी ठीक नहीं थी। जिसको लेकर तेज प्रताप राय ने उसका कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया था। जिसके बाद,दोनों भाईयों ने साइड पर जमकर मारपीट की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m