कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। NCRB की रिपोर्ट में रेप के मामलों में एमपी टॉप पर है. इसी बीच फिर ग्वालियर में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है. छात्रा जहां रहकर पढ़ाई कर रही थी, उसी मकान मालिक के बेटे ने रेप की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. घटना थाटीपुर थाना के संजय नगर इलाके की है.

दरअसल थाटीपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके में रहने वाली छात्रा पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रही है. धार जिले की रहने वाली छात्रा ग्वालियर में किराए के कमरे में रहती है. 30 अगस्त की रात 8 बजे मकान मालिक का बेटा मनोज सिंह यादव छात्रा के कमरे में घुस गया. छात्रा बाथरूम से अपने कमरे में पहुंची, तो मनोज ने कमरे का दरवाजा लगा दिया.

हादसे का इंतजार कर रहा प्रशासन VIDEO: जान जोखिम में डालकर नाव से नदी पार कर स्कूल पहुंच रहे बच्चे, कई सालों से नहीं बना टूटा पुल, कुम्भकर्णी नींद में जिम्मेदार

मनोज ने छात्रा से जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म किया. छात्रा ने विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी. घटना के बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताने की धमकी देकर चला गया. छात्रा ने आपबीती अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद ग्वालियर में मौजूद रिश्तेदार के साथ छात्रा थाटीपुर थाने पहुंची.

NCRB की रिपोर्ट पर MP पुलिस का स्पष्टीकरण: DGP ने रेंज और जोन के अफसरों की ली बैठक, बोले- अपराधों में आई है कमी, जारी किए कम ग्राफ वाले आंकड़े

पीड़िता ने थाटीपुर थाने में मनोज यादव के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होते ही मनोज घर से फरार हो गया है. ग्वालियर एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मकान मालिक के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.

NCRB के आंकड़े

  • मध्य प्रदेश में पोक्सो एक्ट के अंतर्गत रेप के मामलों में एमपी टॉप पर है.
  • पोक्सो एक्ट में अन्य IPC की धाराओं के क्राइम में मध्य प्रदेश टॉप पर.
  • पोक्सो एक्ट में चाइल्ड रेप के मामले में एमपी पहले नंबर पर
  • बच्चों की किडनेपिंग में मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र पहले नंबर पर.
  • ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में मध्य प्रदेश छठवे नंबर पर. केरला पहले नंबर पर.
  • अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजातियां पर अत्याचार के मामले में एमपी पहले  नंबर पर
  • मध्य प्रदेश में  आदिवासियों पर क्राइम के खिलाफ पेंडिंग केस पर नंबर एक पर
  • महिलाओं पर अपराध के मामले में मध्य प्रदेश छंठवे नंबर पर.
  • सीनियर सिटीजन पर क्राइम के मामले में एमपी दूसरे नंबर पर.
  • सीनियर सिटीजन को प्रताड़ित में एमपी पहले नंबर पर.
  • सीनियर सिटीजन के मर्डर के मामले में एमपी तीसरे नंबर पर.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus