कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश एटीएस (ATS) ने राजधानी भोपाल और छिंदवाड़ा से गिरफ्तार हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से जुड़े 12 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पांच संदिग्ध हैदराबाद से भी पकड़े गए हैं। इनके पास से आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद हुआ है। इस कार्रवाई पर अब सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि विचार करने वाली बात है कि केवल एक वर्ग विशेष के संगठनों पर कार्रवाई हो रही है, जबकि आरएसएस, भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल खुलेआम क्या कर रहे हैं सबको दिख रहा है। कोई हथियारों का प्रदर्शन करता है तो हथियार निरस्त और उसको जेल जाना पड़ता है। लेकिन आरएसएस के पथ संचलन में खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन किया जाता है पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
Exclusive: MP में ATS ने की बड़ी कार्रवाई, भोपाल और छिंदवाड़ा से 12 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि मैं खुद मानता हूं कि आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन जब तक सच्चाई पता ना चले तब तक नहीं। एक सही आरोपी के साथ अन्य लोगों को भी जेल में डालकर फसाया जा रहा है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने मंंगलवार को राजधानी भोपाल और छिंदवाड़ा से संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से जुड़े 12 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से देश विरोधी साहित्य भी बरामद किया है। यह मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई की गई। सभी के खिलाफ 121ए, 153बी, 120 बी, 13बी, 17, 18b और UPA के तहत मामला कर भोपाल जिला अदालत में पेश किया गया, जहां आतंकियों की 10 दिन की रिमांड मिली है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक