कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर शहर से सामाने आया है। जहां विधि सलाहकार ने महिला को डरा धमकाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता का कोर्ट में दहेज प्रताड़ना का चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल यह पूरा मामला कंपू थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी जिले की रहने वाले एक महिला का ग्वालियर जिला कोर्ट में दहेज प्रताड़ना मामला का चल रहा है। वह ग्वालियर में अपने मौसा के यहां रहकर केस लड़ रही है। इस बीच उसकी पहचान विधि सलाहकार निखिल से हुई। एक दिन निखिल ने महिला के मौसा के घर पहुंचा।
वह महिला को अकेला पाकर दरवाजे का कुंडी लगाकर उसे डराया-धमकाया और वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपी विधि सलाहकार को धर दबोचा। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक