कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक बिल्डिंग के चार फ्लैट में भीषण आग लगने से भगदड़ मच गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने फ्लैट में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन सिलेंडर फटने से दो दमकलकर्मी झुलस गए। वहीं आग की चपेट में आने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। बिल्डिंग में फायर इक्विपमेंट का कोई सिस्टम नहीं पाया गया।
दरअसल, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी चौराहा स्थित एक बिल्डिंग के सकेंड फ्लोर पर बने चार फ्लैट में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने वॉटर फायर कर आग को बुझाने का प्रयास किया। साथ ही फ्लैट में फंसे कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध रेत से भरे 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, 16 लाख बताई कीमत
इस दौरान एक फ्लैट में रखा घरेलू सिलेंडर फट गया, जिसकी में चपेट में आने से दमकल कर्मी इस्माइल खान और गिरीश झुलस गए। दमकल कर्मियों को तत्काल इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चारों फ्लैट के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।
आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल सका। वहीं बिल्डिंग में कोई भी फायर इक्विपमेंट मौजूद नहीं था, जिसे लेकर नगर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह ने कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस अधिकारियों को कहना है कि आग को लेकर जांच की जाएगी कि वहां किस कारण के चलते लगी थी। वही बड़ा हादसा होने से टल गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक