इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जहां लोग घर के अंदर ठिठुर रहे हैं, वहीं शीतलहर और कोहरे ने बाहर हालात खराब कर दिए हैं. कड़ाके की ठंड के बीच कई राज्य घने कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं. इसी बीच मप्र के ग्वालियर के एसडीओपी संतोष पटेल अपने कामों को लेकर सुर्खियों में हैं.

कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। पुलिस का कार्य सिर्फ अपराध नियंत्रण तक ही सीमित नहीं है, बल्कि जनसेवा भी है. जिसकी मिशाल पेश की है. रात्रि गश्त पर निकले घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल ने सड़क पर ठंड से ठिठुर रहे बुजुर्ग को अपनी गर्म कैप के साथ मौजे उतार कर पहना दिए. उसके रात गुजारने के इंतजाम के बाद सुबह घर भी पहुंचवाया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. इस कार्य की हर कोई तारीफ कर रहा है.

दरअसल रविवार देर रात SDOP संतोष जब गश्त पर थे, तभी खुले आसमान में आगरा बॉम्बे हाइवे पनिहार टोल नाका के पास उन्होंने देखा कि वहां सड़क किनारे पीले रंग की बरसाती है. बगल में सुलगती हुई लकड़ियां और पीछे बेंच में ओस से भीगती 2 रोटियों के साथ एक बुजुर्ग लेटा हुआ है. जब SDOP संतोष पटेल ने उसे जगाया तो पता चला कि उसका साथी ड्राइवर जिससे किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी. वह उसे रात के 2 बजे रास्ते मे छोड़कर चला गया है. वह दुकान से 4 रोटी मांगकर लाया था. जिसमें से 2 खा ली थी और 2 रखी थी.

मप्र वन विभाग को NTCA का नोटिस: देश में सबसे ज्यादा बाघों की मौत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुई, टाइगर स्टेट का तमगा लेने की जुगत में कर्नाटक

किसी ट्रक वाले ने 2 गज की पीली बरसाती और एक साल दे दिया था. जिससे लिपटा हुआ आग की आंच के सहारे लेटा था. SDOP ने उसे उठाकर दुकानदार अमर रावत की दुकान के पीछे बनी झोपड़ी में लिटाया और पास में आग जलवा दी. उसके बाद वह उठकर आग के पास बैठ गया. बुजुर्ग के पास कान बांधने का टोपा नहीं था, पैरों पर जूते मौजे नहीं थे.

ऐसे में SDOP ने अपने सिर पर लगाया मध्यप्रदेश पुलिस की देश भक्ति जन सेवा का टोपा उतारकर उसे पहनाया और मौजे भी पहनाए. उसके बाद झोपड़ी में उस व्यक्ति को सुला दिया. जिसे सुबह वाहन में बैठाकर वापस ग्रह जिले श्योपुर भेजा. इसका वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus