कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। लोकसभा सांसद मेनका गांधी ने ग्वालियर में आवारा कुत्तों को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होनें कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि ग्वालियर में नगर निगम आयुक्त ने अवैध, अप्रशिक्षित और अपंजीकृत संस्था को आवारा कुत्तों के ट्रीटमेंट का काम दिया, जिस कारण यह संस्था बड़ी संख्या में श्वानों को मार रही है। मेनका गांधी ने निगम के नोडल ऑफिसर गौरव परिहार पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर अनोखा प्रदर्शन: प्रदर्शनकारियों ने बैलों के गले में सांसद और रेलमंत्री के फोटो लटकाकर निकाली रैली

दरअसल, ग्वालियर के अशोक जैन की पत्नी ने लोकसभा सांसद मेनका गांधी से कुत्तों की मौत की शिकायत की थी। उन्होनें कहा था कि ग्वालियर नगर निगम का अमला कुत्तों की बर्थ कंट्रोल करने वाले एनजीओ से मिल गया है। पहली बात ग्वालियर में बर्थ कंट्रोल नही हो रहा है, हो भी रहा है तो घटिया स्तर पर किया जा रहा है, जिससे कुत्तों की मौत हो रही है। इस शिकायत के बाद मेनका गांधी ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। सांसद मेनका गांधी ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

MP में जमीन विवाद में मर्डर: सरपंच और उसके रिश्तेदारों ने दिया वारदात को अंजाम, केस दर्ज

बता दें कि ग्वालियर में आवारा कुत्तों के कारण हाल बेहाल है। नगर निगम की टीम इन्हें नहीं पकड़ रही है। सिटी सेंटर हो या लश्कर, शहर के बाजार हों या कालोनियां, आवारा श्वानों का आतंक है। टहलने के लिए लोग लाठी लेकर चलते हैं। जेएएच में रोज कुत्तों के काटने के मामले काफी पहुंच रहे हैं। ऐसे में मेनका गांधी के इस पत्र से खुलासा हो रहा है कि श्वान लोगों को काट रहे हैं फिर भी लापरवाही बरती जा रही है।

MP News: 15 लाख रुपए का 1 क्विंटल गांजा जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

निगम के नोडल ऑफिसर दी ये सफाई

निगम के नोडल ऑफिसर गौरव परिहार का कहना है कि इस तरह के आरोप कई सालों से लग रहे हैं, क्योंकि काम ही ऐसा है। जबकि श्वानों को परेशानी ना आए इस पर लगातार निगरानी की जा रही है।

मुंबई जयपुर ट्रेन में फायरिंग कर 4 लोगों की हत्या के आरोपी का MP कनेक्शन: रतलाम में की पढ़ाई, पिता की मौत के बाद RPF में मिली थी अनुकंपा नियुक्ति

बहरहाल ग्वालियर में कुत्तों की बढ़ती संख्या और उसको कंट्रोल करने वाली सांस्था के पशु कल्याण का मामला दिल्ली तक पहुंच गया है। इसमें सीधे तौर पर मेनका गांधी ने अपनी चिट्टी में नगर निगम के नोडल ऑफिसर गौरव परिहार और संस्था के बीच लिंक की बात कही है। जिसको लेकर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। ऐसे में देखना होगा कलेक्टर किस तरह का एक्शन लेते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus