कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बारिश के चलते झिलमिल नदी का जलस्तर बढ़ने नदी के दूसरी ओर 50 बकरियां फस गई. जिसे स्थानीय लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो बेहट थाना क्षेत्र के बेहट गांव का है.

दरअसल, शहर के देहात बेहट थाना क्षेत्र के गांव बेहट में रहने वाले मायाराम गुर्जर की 50 बकरियां झिलमिल नदी के दूसरी तरफ चरने गई थी. अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बकरियां नदी के दूसरी ओर फंस गई. जब इसकी खबर मायाराम और गांव के लोगों को लगी तो वह देर न करते हुए रस्सी लेकर पहुंचे. उन्होंने अपनी खुद की जान जोखिम में डालकर बकरियों को रेस्क्यू किया.

लग्जरी कार में गांजा की तस्करी: पुलिस से बचने इस तरह छुपा कर रखा, 4 आरोपी गिरफ्तार 

रस्सी को दोनों तरफ से बांध कर उफनती नदी में कुछ ग्रामीण रस्सी के सहारे खड़े हो गए और दूसरी तरफ से एक-एक कर बकरियों को उठाकर नदी के दूसरी तरफ सुरक्षित लेकर पहुंचने लगे. जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक ग्रामीणों ने पूरी बकरियां का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया था. इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने रेस्क्यू का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस अधिकारी ने इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है.

सिर कटी लाश मिलने से सनसनी: 8 दिनों से लापता था युवक, परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर किया हंगामा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m