कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से दो बड़ी खबर सामने आई है। ग्वालियर के विद्युत सब स्टेशन में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लिया है। वहीं जिले में डेंगू का असर बरकरार है। बीते 24 घंटे में 16 नए मरीज मिले हैं।

विद्युत सब स्टेशन में आग

ग्वालियर के शर्मा फार्म रोड स्थित 132 केवी सब स्टेशन के 60MVA ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम को जानकारी दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए 9 गाड़ी पानी और 500 किलो फोम का उपयोग किया गया। काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

भारत निर्वाचन आयोग की टीम के एमपी दौरे का आखिरी दिन: आज मुख्य सचिव और DGP के साथ होगी बैठक, चुनाव तैयारी को लेकर करेगा PC

बताया गया कि मौके पर आगजनी रोकने से जुड़े इंतजाम नही थे। वहीं बिजली कंपनी ने अग्निकांड की जांच के लिए टीम गठित की है। जो इसके कारणों को पता लगाएगी। आग लगने के बाद बिजली प्रभावित हो गई। जिसके बाद 10 फीडरों का लोड डायवर्ट कर विद्युत सप्लाई बहाल की गई।

डेंगू के 16 नए मरीज

जिले में डेंगू का असर जारी है। पिछले 24 घंटे में जयारोग्य अस्पताल और जिला अस्पताल में कुल 90 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें 16 नए मरीज मिले है। इन मरीजों में ग्वालियर जिले के 10 और अन्य जिलों के 6 मरीज शामिल है। जिसके बाद जिले में डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 100 तक पहुंच गया है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एमपी दौरा: खंडवा से बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को करेंगे रवाना, यहां देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

ग्वालियर मौसम अपडेट

ग्वालियर में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। जिले में 11 दिन बाद मंगलवार से बारिश का दौर शुरू हुआ है। कल 2 घंटे में 18.5 मिमी बारिश हुई थी। मानसून सीजन में जिले में अब तक 558.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक, शहर में 5 दिन तक ऐसे ही बारिश का दौर जारी रहेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus