कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की महापौर 21अरब 63 करोड़ के भारी भरकम बजट को ई-रिक्शा में सवार होकर पेश करने निकली। उनके साथ उनकी पार्टी के सभी कांग्रेस पार्षद भी ई-रिक्शा में बैठकर परिषद भवन पहुँचे। इस दौरान सड़क पर जिस किसी ने भी महापौर डॉ शोभा सिकरवार को ई-रिक्शा में बैठा देखा सभी हैरान रह गए। महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने ई-रिक्शा में सवारी के दौरान लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि नगर निगम की वित्तीय हालात बहुत खराब है,जिसके चलते वे अपने कॉंग्रेस पार्षदों के पास ई-रिक्शा से निकली। महापौर ने ये भी बताया कि निगम की वित्तीय हालात को देखते हुए ही उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी को निगम को वापस किया था।

कांग्रेस संकट में है… दिग्विजय बोले-अब समय संघर्ष का, ED, IT, CBI से डरने वाले जहां जाना हो जाए

निगम महापौर के परिषद भवन पहुंचते ही बजट पेश करने की कार्रवाई शुरू हुई। पहले ई-रिक्शा में सवार होकर आना,फिर सदन में बजरंग बली की जय के साथ ही जय जय श्री राम के जयकारों को जैसे ही कांग्रेस महापौर ने लगाया,सदन में सभी हैरान रह गए। महापौर ने बजट भाषण से पहले सभी से आग्रह किया कि सभी लोग जयकारे लगाए। जिसके बाद BJP और कांग्रेस ने जय बजरंग बली और जय जय श्रीराम के जयकारे लगाए। महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने 21 अरब 63 करोड़ के बजट को सदन के सामने पेश किया। महापौर ने सदन को बताया कि बजट में शहरवासियों पर कोई नया टेक्स नही लगाया गया है। 1 करोड़ के मुनाफे वाले बजट में महापौर, सभापति और पार्षदों को मौलिक निधि को भी बढ़ाया गया है।जनकार्य के लिए 400 करोड़,अमृत-2 के लिए 917 करोड़,बिजली विभाग 40 करोड़, वर्कशॉप 55 करोड़ और पार्क विभाग चिड़ियाघर के लिए7 करोड़ का बजट रखा गया है।

चोरी और हत्या: चरवाहे को जंगल में फांसी पर लटका कर 2 दर्जन से अधिक बकरियां ले भागे बदमाश, थाने से 2 किलोमीटर दूर की वारदात

महापौर डॉ शोभा सिकरवार के पेश किए गए बजट और ई-रिक्शा में आने और सियासत भी शुरू हो गयी है। नेता प्रतिपक्ष हरिपाल ने आरोप लगाया है कि यदि महापौर को निगम की माली हालत की इतनी ही चिंता है तो वह अपना मानदेय लेना भी बंद कर दें साथ ही पुराने बजट को ही लीपा पोती कर फिर से पेश करने के साथ वाहवाही लूटने की कोशिश महापौर कर रही है जो कि शहर की जनता के साथ एक बड़ा धोखा है।

बजट भाषण के बाद सभापति द्वारा आगामी 27 तारीख तक के लिए परिषद को स्थगित किया है। सभापति मनोज तोमर का कहना है कि महापौर ने ई रिक्शा में आकर लोगों को रोजगार दिया है। लेकिन निगम की वित्तीय स्थिति खराब नहीं है।

MP में बस्ते के बोझ से बच्चों को राहत: क्लास के हिसाब से वजन तय, स्कूल बैग पॉलिसी को लेकर आदेश जारी

गौरतलब है कि महापौर डॉक्टर शोभा सिकरवार ने सत्र 2024-25 के लिए 2163 करोड़ का बजट पेश किया है, जबकि बीते सत्र 2023-24 में शोभा सिकरवार ने 2128 करोड़ का बजट पेश किया था,उस दौरान निगम बजट में 3 लाख 1 हजार 150 रुपये का लाभ बताया गया था, जबकि इस बार 1 करोड़ के लाभ का बजट पेश किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H