कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दंपति द्वारा देह व्यापार में धकेली गई नाबालिग ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने होटल में छापेमारी कर चार युवतियां और तीन युवकों को आपत्तिजनक स्थित में पकड़ा है। मुरैना का एक आरोपी नाबालिग को काम दिलाने के बहाने ग्वालियर लाया था और फिर उसके साथ होटल में दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने उसे देह व्यापार में धकेल दिया। पकड़ी गई युवतियां पंजाब, नॉर्थ ईस्ट, मुरैना और ग्वालियर की रहने वाली है। पुलिस ने शिकायत पर मुरैना के एक दंपति सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दरअसल, मुरैना की रहने वाली 15 साल की नाबालिग के घर की हालत बेहद खराब है, उसे एक नौकरी की जरुरत थी। कुछ समय पहले उसकी मां की मृत्यु हो गई थी। नाबालिग की मुलाकात राजू दंडोतिया नाम के युवक और उसकी पत्नी रिया दंडोतिया से हुई। दंपति ने लड़की और उसके पिता को नौकरी लगवाने का झांसा दिया। लड़की को एक हजार रुपए प्रति दिन दिलाने का वादा कर अपने साथ ग्वालियर ले आए थे। ग्वालियर के होटल अमर पैलेस में राजू ने धमकाकर दुष्कर्म किया और जिस्मफरोशी के धंधे में जबरन उतार दिया।

Gwalior Crime News: हॉस्पिटल में युवती से छेड़छाड़, डॉ और स्टाफ ने छात्रा के रिश्तेदार के साथ की मारपीट, Video, इधर मिलने के बहाने बुलाकर महिला से दुष्कर्म

किसी तरह यह लड़की पडाव थाना पुलिस के पास पहुंची और पूरी जानकारी दी। पुलिस ने जब उसकी आपबीती सुनी तो उनके होश उड़ गए। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि राजू उसे होटल में जिस्मफरोशी का धंधा कराता था और रात भर होटल के अलग-अलग कमरों में भेजता था। इस होटल में बाहर से आने वाली लड़कियां सात-सात दिन के लिए आती थी। होटल में रात दिन यही रहती थी।

MP में ATM तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश, पुलिस ने दबोचा: पकड़े गए आरोपी पर पूर्व में कई मामले दर्ज, पूछताछ जारी…

इस खुलासे के बाद थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ दबिश दी और देह व्यापार में शामिल चार युवतियों, तीन युवक संतोष राठौर, पृथ्वी संखवार और सत्येन्द्र त्यागी को पकड़ा है। पकड़ी गई युवतियों में एक पंजाब, एक नार्थ ईस्ट, एक ग्वालियर और एक मुरैना की है। पुलिस ने आरोपी राजू की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आरोपी राजू फरार है। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर 5 युवती, महिला और 5 युवकों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, देह व्यापार का मामला दर्ज कर मुख्य फरार आरोपी राजू की तलाश शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus