कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। रूस के हमले से यूक्रेन में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. रूसी सेना लगातार वहां हमले कर रही है. मिसाइलें दागी जा रही हैं. बमबारी की जा रही है. यूक्रेन के कई क्षेत्रों पर रूस कब्जा जमाने की कोशिश हो रहा है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वतन लाने के लिए प्रधाननंत्री नरेद्र मोदी ने बड़ा कदम उठाया है. मोदी ने ऑपरेशन गंगा के तहत चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने का निर्णय लिया है. युद्ध क्षेत्र के पड़ोसी देशों में जाकर केंद्रीय मंत्री बॉर्डर से छात्रों को एयर लिफ्ट कराएंगे.
मोदी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोमानिया और मोलदोवा की जिम्मेदारी दी है. वहां जाकर मंत्री सिधिया ऑपरेशन गंगा अभियान को गति देंगे. सिंधिया यूक्रेन बॉर्डर से छात्रों को एयर लिफ्ट कराएंगे.
वहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजजू को स्लोवाकिया की जिम्मेदारी दी है. किरण रिजजू वहां जाकर यूक्रेन बॉर्डर से भारतीयों को एयर लिफ्ट कराएंगे. इसी तरह हरदीप सिंह पुरी हंगरी और जनरल (रि) वीके सिंह पोलैंड जाएंगे.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने अपने अभियान को तेज कर दिया है. भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ‘ऑपरेशन गंगा’ चला रही है. जानकारी के अनुसार अब तक सैकड़ों नागरिकों को स्वदेश लाया गया है. यूक्रेन में फंसे अन्य नागरिको/ छात्रों को भी वहां से निकाला जा रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक